NIOS Class 10 Result Declared: एनआईओएस ने दसवीं कक्षा के नतीजे किए घोषित, अक्टूबर-नंवबर में हुई थी परीक्षा
छात्र-छात्राओं को परिणाम जांचने के लिए अपने नामांकन नंबर का यूज करना होगा। इसके बाद पूछी गई अन्य डिटेल्स को एंटर करना होगा जिसके बाद रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएगी। अब अभ्यर्थी नतीजे की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने दसवीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। एनआईओएस ने अक्टूबर सेशन के लिए परिणाम का एलान आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर किया है। परीक्षा में शामल होने वाले स्टूडेंट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग की ओर से अक्टूबर 2024 सेशन के लिए दसवीं परीक्षा का आयोजन 22 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 के बीच किया गया था। इसी सत्र के लिए 12वीं कक्षा के लिए एग्जाम 22 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 तक करवाया गई थीं। वहीं, 12वीं कक्षा के परिणाम हाल ही में घोषित कर दिए गए हैं, जबकि दसवीं कक्षा के लिए नतीजे अब जारी किए गए हैं। छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके कैंडिडेट्स आसानी से नतीजे देख सकते हैं।
NIOS Class 10th Result 2024: एनआईओएस दसवीं अक्टूबर सेशन एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
एनआईओएस दसवीं अक्टूबर सेशन एग्जाम रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट http://results.nios.ac.in पर जाना होगा। यहां, अब, अपना नामांकन नंबर और प्रदर्शित कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद, परिणाम देखने के लिए 'सबमिट' पर क्लिक करें। भविष्य में संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
NIOS Class 10th Exam Result 2024: साल में दो बार आयोजित होती है परीक्षा
एनआईओएस की ओर से साल में दो बार 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। इसके अनुसार, पहली बार अप्रैल/ मई में और दूसरी बार अक्टूबर/ नवंबर माह में कंडक्ट कराई जाती है। फिलहाल, संस्थान की ओर से 10वीं क्लास के लिए दूसरे सेशन यानी कि oct-Nov के परिणाम जारी किए गए हैं।
इसके अलावा, एमपीएसओएस की ओर से रुक जाना नहीं योजना स्कीम के तहत 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम जारी किए गए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं, जिसे परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। 10वीं कक्षा के लिए एग्जाम 28 दिसंबर, 2024 तक आयोजित किए गए थे, जबकि 12वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 2 जनवरी, 2025 तक कराई गई थीं। वहीं, अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।