NIFT 2025 Registration: 6 जनवरी तक करें एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन, फरवरी में होगी परीक्षा
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख घोषित नहीं की गई है लेकिन संभावना है कि परीक्षा शुरू होने के चार या पांच दिन पहले प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। वहीं एग्जाम सिटी स्लिप एग्जाम शुरू होने से करीब सप्ताह भर पहले रिलीज हो सकती है। हालांकि सटीक डेट की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल पर विजिट करना चाहिए।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी एंट्रेंस टेस्ट (NIFT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म 06 जनवरी, 2025 तक भरे जा सकेंगे। इस परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://www.nift.ac.in/ पर जाकर अप्लाई करना होगा। हालांकि, लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 7 से 09 जनवरी, 2025 तक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं। इस दौरान बतौर लेट फीस 500 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
नेशनल टेस्टिंगए एजेंसी की ओर से एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को 10 जनवरी, 2025 से एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थी 12 जनवरी, 2025 तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड की तिथि बाद में वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करते रहें। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
NIFT 2025 Registration:ये हैं एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट से जुड़ी अहम तिथियां
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती तारीख- 22 नवंबर, 2025
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 06 जनवरी, 2025
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख- 9 जनवरी, 2025
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो ओपन होने की शुरुआत- 10 जनवरी, 2025
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए करेक्शन विंडो बंद होने की तारीख- 12 जनवरी, 2025
एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा तिथि का आयोजन- 09 फरवरी, 2025
NIFT 2025 Exam: 9 फरवरी को होगी एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा
परीक्षा का आयोजन 09 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में मिलने वाले स्कोर के आधार पर देश भर के फैशन डिजाइनिंग संस्थानों में यूजी, पीजी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिला पा सकेंगे। बता दें कि एग्जाम में GAT का पेपर द्धिभाषी होगा। इसका आशय यह है कि हिंदी और अग्रेंजी में क्श्चेचन पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में दर्ज किए गए माध्यम से परीक्षा में उत्तर देना होगा। अनुवाद के कारण हिंदी और अंग्रेजी संस्करण के बीच किसी भी अस्पष्टता के मामले में अंग्रेजी संस्करण को ही अंतिम माना जाएगा। परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड, पाठ्यक्रम, परीक्षा पैटर्न की जांच करने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।