Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIFT 2025: एनआईएफटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 फरवरी को होगी परीक्षा

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 12:57 PM (IST)

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से NIFT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी देशभर के टॉप फैशन डिजाइनिंग संस्थानों के यूजी पीजी या पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से तय तिथियों के अंदर फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन देशभर के 82 शहरों में 9 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा।

    Hero Image
    NIFT 2025 में शामिल होने के लिए यहां से करें रजिस्ट्रेशन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT 2025) एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी छात्र देशभर के टॉप फैशन डिजाइनिंग संस्थानों से पढ़ाई करना चाहते हैं वे इस एंट्रेस टेस्ट में शामिल होने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 6 जनवरी 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NIFT/ पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    • ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि: 22 नवंबर 2024
    • फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 6 जनवरी 2025
    • लेट फीस के साथ आवेदन करने की तिथियां: 7 से 9 जनवरी 2025
    • आवेदन पत्र में करेक्शन करने की डेट: 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025
    • परीक्षा की तिथि: 9 फरवरी 2025

    कैसे करें आवेदन

    NIFT 2025 Application Form भरने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें। अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीकरण करने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में छात्र निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। NIFTEE 2025 से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के समाधान के लिए छात्र 011- 40759000 पर या nift@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

    छात्रों को बता दें कि इस परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार छात्र देशभर के फैशन डिजाइनिंग संस्थानों में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश UG, PG और Ph.D पाठ्यक्रमों में प्राप्त किया जा सकेगा।

    परीक्षा कार्यक्रम

    इस परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित 82 शहरों में करवाया जायेगा। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT )/ पेपर आधारित परीक्षा (PBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एवं एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग परीक्षा से पूर्व शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- डिजिटलीकरण के चलते भविष्य में इन क्षेत्रों में नहीं होगी नौकरियों की कमी, पढ़ें डिटेल