NIFT 2025 एग्जाम में एडमिट कार्ड के साथ सिर्फ ये डॉक्यूमेंट्स लाने की होगी अनुमति, NTA ने जारी की एडवाइजरी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदकों को 06 जनवरी2025 का समय दिया गया था। एग्जाम फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 10 जनवरी 2025 से मौका दिया गया था। अभ्यर्थियों को 12 जनवरी 2025 तक का आवेदन पत्र में सुधार का मौका दिया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन कल, 09 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम से ठीक पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से परीक्षा के लिए एडवाइजरी और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जारी नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को सत्यापन के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र के साथ-साथ अपना मूल आधार कार्ड लाना होगा। बायोमेट्रिक सत्यापन उम्मीदवार के अंगूठे का निशान से लिया जाएगा। इस सूचना में यह भी कहा गया है, कैंडिडेट्स को प्रवेश पत्र पर केंद्र पर रिपोर्टिंग समय, केंद्र के गेट बंद होने का समय, परीक्षा की तारीख, परीक्षा की पाली और समय, परीक्षा का स्थान सहित अन्य डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए। इसके अलावा, अन्य निर्देशों की जांच करने के लिए अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।
1-एनटीए ने कहा है कि परीक्षार्थियों को एग्जाम में शामिल होने से पहले, एक बार परीक्षा केंद्र पर विजिट करना चाहिए, जिससे वे सेंटर के बारें जानकारी प्राप्त कर सकें। साथ ही परीक्षा वाले दिन अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो।
2-एग्जाम में उम्मीदवारों को इलेक्ट्रॉनिक सहित कोई अन्य व्यक्तिगत सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
3- पारदर्शी पानी की बोतल सेंटर पर लाने की अनुमति होगी।
4- एडमिट कार्ड के साथ सेल्फ डिक्लेरेशन (अंडरटेकिंग) फॉर्म लेकर आना होगा।
5- प्रवेश पत्र के साथ-साथ कैंडिडेट्स को एक वैलिड फोटो आईडी भी लेकर आनी होगी, जिसके तहत अभ्यर्थी- आधार कार्ड लेकर आ सकते हैं।
6- अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए एक अतिरिक्त पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट फोटो और एक सिंपल बॉलपॉइंट पेन, पेंसिल, इरेज़र, रूलर लेकर सेंटर पर जाना होगा।
7-रफ कार्य के लिए खाली पेपर शीट परीक्षा हॉल/कक्ष में उपलब्ध कराई जाएंगी। उम्मीदवारों को प्रत्येक शीट के टॉप पर अपना नाम और रोल नंबर लिखना अनिवार्य होगा। साथ ही एग्जाम रूम से छोड़ने से पहले शीट को अनिवार्य रूप से निरीक्षक को सौंपना होगा।
8- कैंडिडेट्स निर्धारित समय पर सेंटर पर पहुंचे। देरी से सेंटर पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
बता दें कि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन (B Des), बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (BF Tech), मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन (M Des), मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट (एम एफएम), मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी ( (M F Tec) प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित किया जााता है। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।