NEST Exam Result 2025: एनईएसटी परीक्षा का रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों अब NEST परीक्षा के लिए अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। एनआईएसईआर भुवनेश्वर की ओर से आधिकारिक रूप से मेरिट सूची जारी कर दी गई है। साथ ही मुंबई विश्वविद्यालय भी अपनी मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी करेगा। रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका यहां देखें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आज 10 जुलाई, 2025 को राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को दर्ज करना अनिवार्य होगा। बता दें, इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार NISER/CEBS की पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम 2025 में दाखिला लेने के लिए पात्र होंगे।
यह परीक्षा विभिन्न परीक्षा केद्रों में 22 जून, 2025 को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित कराई गई थी।
स्कोरकार्ड में आवश्यक जानकारी को ध्यान से पढ़ें
राष्ट्रीय प्रवेश स्क्रीनिंग परीक्षा (NEST) का स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम, प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक और कुल अंकों को ध्यान से पढ़ें। दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in विजिट कर सकते हैं।
NEST Exam Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन पर क्लिक करके आवश्यक क्रेडेंशियल को भरें।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
बता दें, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स में दाखिला लेने के लिए एनआईएसईआर, भुवनेश्वर की ओर से आधिकारिक रूप से मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इसके अलावा, मुंबई विश्वविद्यालय भी अपनी मेरिट लिस्ट जारी करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।