Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result 2025: नीट यूजी रिजल्ट इस डेट में होगा घोषित, लिंक neet.nta.nic.in पर होगा एक्टिव, नतीजों के साथ आएगी टॉपर्स लिस्ट

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 06:31 PM (IST)

    एनटीए की ओर से नीट यूजी रिजल्ट 14 जून को जारी किया जाना प्रस्तावित है। नतीजे जारी होने के साथ ही NTA टॉपर्स लिस्ट (ऑल इंडिया रैंक/ AIR) भी जारी करेगा। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर डेट ऑफ बर्थ एवं सिक्योरिटी पिन दर्ज करके नतीजे चेक कर सकेंगे। एग्जाम में 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

    Hero Image
    NEET UG Result 2025 14 जून को होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी 2025 एग्जाम में भाग लेने वाले लाखों स्टूडेंट्स को बेसब्री से नतीजे जारी होने का इंतजार है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से जारी ब्रोशर के मुताबिक यह इंतजार 14 जून 2025 को खत्म हो जायेगा। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किये जायेंगे। परिणाम आते ही सभी स्टूडेंट्स लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे और साथ ही अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे। नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (ऑल इंडिया रैंक/ AIR) भी जारी की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल आंसर की के आधार पर जारी होगा रिजल्ट

    एनटीए की ओर से 3 जून को आंसर की जारी की गई थी जिस पर 5 जून तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका दिया गया है। ऐसे में अब आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर ही अभ्यर्थियों को परिणाम तैयार किया जायेगा।

    नीट रिजल्ट 2025 इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

    • NEET Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करना होगा।
    • इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड ही डाउनलोड कर सकेंगे।

    इस डेट में हुई थी परीक्षा

    राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2025) का आयोजन देशभर के 550 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों पर करवाया गया था। एग्जाम 4 मई 2025 को आयोजित किया गया था। पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के चलते इस बार एक ही दिन एवं एक ही शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन करवाया गया। इस वर्ष एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया हुआ था। एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में संपन्न हुआ। परीक्षा के लिए टाइमिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे थी। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थी समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- NEET UG Result Date 2025: नीट यूजी रिजल्ट इस डेट में होगा जारी! MBBS क्वालीफाई ने होने पर इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन