Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द ही घोषित होगा NEET UG रिजल्ट 2023, 25 से 30 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में हो सकता है दाखिला

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 10:53 AM (IST)

    NEET UG Result 2023 पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो आंसर-की जारी करने के एक सप्ताह के भीतर यानी 12 जून तक नीट यूजी 2023 रिजल्ट 2023 की घोषणा की जा सकती है। उम्मीदवार 25 से 30 हजार रैंक आने पर इस पेज पर कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे।

    Hero Image
    NEET UG Result 2023: नीट यूजी 2023 रैंक, स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर होगा जारी।

    NEET UG Result 2023: मेडिकल, डेंटल और आयुष स्नातक प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2023 के लिए नतीजों की घोषणा का इंतजार इस बार सम्मिलित हुए रिकॉर्ड 20 लाख उम्मीदवारों को है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा 7 मई को देश और विदेशों के 499 शहरों में बनाए गए 4097 केंद्रों पर नीट यूजी 2023 प्रवेश परीक्षा के आयोजन के बाद प्रोविजिनल आंसर-की 4 जून को जारी की गई और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 6 जून तक आमंत्रित किया गया। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद अब एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा करेगा। पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो आंसर-की जारी करने के एक सप्ताह के भीतर यानी 12 जून तक नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - NEET Result 2023: नीट यूजी रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, इस तारीख तक हो सकते हैं रिलीज

    NEET UG Result 2023: नतीजों में NTA उम्मीदवारों को जारी करेगा स्कोर और रैंक कार्ड

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए किए नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा के अंतर्गत एनटीए परीक्षा में सम्मिलित 20 लाख उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्कोर कार्ड और रैंक कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपना नीट यूजी 2023 रैंक, स्कोर कार्ड परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से अपने अप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ से चेक कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवार एनटीए द्वारा उम्मीदवारों को जारी किए स्कोर और रैंक के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे।

    यह भी पढ़ें - UP NEET UG Counselling 2023: उत्तर प्रदेश के इन मेडिकल कॉलेजों में ले सकेंगे दाखिला, जानें रैंक और मार्क्स

    NEET UG Result 2023: 25 से 30 हजार रैंक आने पर इन AIQ कॉलेजों में हो सकता है दाखिला

    उम्मीदवारों को दाखिले के लिए केंद्रीय वित्त प्राप्त चिकित्सा शिक्षा संस्थानों (जैसे - एम्स, जिपमेर, आदि) के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के संस्थानों की ऑल इंडिया कोटे (AIQ) की सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग का आयोजन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा। वर्ष 2022 के नतीजों और काउंसलिंग के पैटर्न को देखें तो उम्मीदवार 25 से 30 हजार रैंक आने पर निम्नलिखित कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे:-

    • शासकीय मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली
    • जवाहर लाल नेहरू मेडिकल, अजमेर
    • महाराजा के.सी. गजपति एम.सी., ब्रह्मपुर
    • इंदिरा गांधी शासकीय मेडिकल कॉलेज, नागपुर
    • पं. रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज, बारीपदा
    • एमजीएम मेडिकल कॉलेज, इंदौर
    • जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर
    • पं. डी.डी.यू. मेडिकल कॉलेज, राजकोट
    • पं. बी.डी. शर्मा पीजीआईएमएस, रोहतक
    • उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, कोटी
    • शासकीय मेडिकल कॉलेज ईएसआई और अस्पताल, कोयम्बटूर
    • सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज, मुंबई
    • श्री वेंकटेश्वर मेडिकल कॉलेज, तिरुपति
    • लोकमान्य तिलक म्युनिसिपल मेडिकल कॉलेज, मुंबई

    comedy show banner
    comedy show banner