Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Result: दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के बाद NTA जारी कर सकता है नीट रिजल्ट को लेकर अपडेट, जारी होगी ‘आंसर की’

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:35 AM (IST)

    NEET UG Result 2021 एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जो उम्मीदवार नीट यूजी के लिए सफलतापूर्वक अप्लीकेशन सबमिट किये थे और निर्धारित शुल्क का भुगतान क ...और पढ़ें

    Hero Image
    अप्लीकेशन अपडेट करने के बाद ही नीट यूजी 2021 रिजल्ट को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET UG Result 2021: नीट यूजी 2021 परीक्षा में सम्मिलित हए लाखों उम्मीदवार नतीजों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा मेडिकल कोर्सेस (एमबीबीए, बीडीएस) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु नीट यूजी 2021 परीक्षा का आयोजन देश और विदेश में परीक्षा केंद्रों पर 12 सितंबर 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 16 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। नीट यूजी 2021 के आयोजन के बाद अब उम्मीदवार परीक्षा के ‘आंसर की’ और नीट यूजी रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखें तो एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा एक माह में कर दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन के बाद जारी हो सकते हैं अपडेट

    एनटीए द्वारा नीट (यूजी) 2021 के दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन किये जा रहे हैं। एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जो उम्मीदवार नीट यूजी के लिए सफलतापूर्वक अप्लीकेशन सबमिट किये थे और निर्धारित शुल्क का भुगतान किया था, वे अपने अप्लीकेशन में एजेंसी द्वारा मांगी गये अतिरिक्त सूचनाओं को 10 अक्टूबर 2021 की रात 11.50 बजे तक भर सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि उम्मीदवारों के अप्लीकेशन अपडेट करने के बाद ही एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2021 रिजल्ट को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है।

    पहले ‘आंसर की’ होगी जारी

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा नीट अंडर-ग्रेजुएट परीक्षा के नतीजों की घोषणा से पहले प्रोविजिनल ‘आंसर की’ जारी की जाएगी और उम्मीदवारों से इन ‘आंसर की’ को लेकर उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 की घोषणा और फाइनल ‘आंसर की’ जारी किये जाएंगे।

    साथ ही, एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 को लेकर आधिकारिक सूचना परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर या एनटीए के रिजल्ट पोर्टल, ntaresults.nic.in पर जारी किये जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवार इन वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

    यह भी पढ़ें - NEET (UG) 2021: ये हैं नीट परीक्षा के ‘आंसर की’ और रिजल्ट की संभावित तारीखें, जानें कितना रह सकता है कट-ऑफ