NEET (UG) 2021: ये हैं नीट परीक्षा के ‘आंसर की’ और रिजल्ट की संभावित तारीखें, जानें कितना रह सकता है कट-ऑफ
NEET (UG) 2021 पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो एनटीए द्वारा इस वर्ष की नीट यूजी 2021 परीक्षा के ‘आंसर की’ 25 सितंबर 2021 तक जारी किये जाने की उम्मी ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET (UG) 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) – 2021 का आयोजन रविवार, 12 सितंबर 2021 को किया गया। मेडिकल कोर्सेस (एमबीबीए, बीडीएस) में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की गई नीट यूजी 2021 में देश और विदेश में परीक्षा केंद्रों में अनुमानित तौर पर लगभग 16 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए। परीक्षा की समाप्ति के बाद अब कैंडिडेट्स को नीट यूजी 2021 ‘आंसर की’ और नीट यूजी 2021 रिजल्ट की घोषणा का इंतजार है। आइए हम जानते हैं कि एनटीए कब तक जारी कर सकता है नीट परीक्षा के ‘आंसर की’ और रिजल्ट।
नीट यूजी 2021 ‘आंसर की’ की संभावित तारीख
पिछले वर्षों के पैटर्न को देखें तो एनटीए द्वारा वर्ष 2019 में नीट की ‘आंसर की’ 5 मई की परीक्षा के आयोजन के बाद 24वें दिन यानि 29 मई को जारी की गयी थी। वहीं, वर्ष 2020 में परीक्षा 13 सितंबर को हुई थी और ‘आंसर की’ 14वें दिन 26 सितंबर को जारी की गयी थी। इसी क्रम में देखा जाए तो इस वर्ष की नीट यूजी 2021 परीक्षा के ‘आंसर की’ 25 सितंबर 2021 तक जारी किये जाने की उम्मीद है। हालांकि, एनटीए ने आधिकारिक रूप से निश्चित तारीख घोषित नहीं की है।
नीट यूजी 2021 रिजल्ट की संभावित तारीख
इसी प्रकार, रिजल्ट की बात करें तो 2019 की नीट परीक्षा के नतीजे एक माह बाद 4 जून को और वर्ष 2020 में भी लगभग एक माह में 16 अक्टूबर को घोषित किये गये थे। इसी क्रम में देखें तो इस वर्ष भी नीट यूजी 2021 परीक्षा परिणाम एक माह में यानि 10 अक्टूबर 2021 तक घोषित किये जा सकते हैं। चूंकि एनटीए ने रिजल्ट घोषित करने की निश्चित तारीख जारी नहीं की है, इसलिए उम्मीदवार नीट यूजी परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।