NEET 2020 Result Date: नीट परीक्षा परिणाम कल ntaneet.nic.in पर होगा जारी, उम्मीदवार रहें तैयार
NEET 2020 Result Date एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट की घोषणा 16 अक्टूबर को की जाएगी। साथ ही कोविड-19 संक्रमित या कंटनमेंट जोन के कारण परीक्षा से वंचित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का फिर से आयोजन 14 अक्टूबर को किया जाना है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET 2020 Result Date: एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट की घोषणा कल यानी कि 16 अक्टूबर को की जाएगी। नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स कल अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे। इसके साथ ही, कोविड-19 संक्रमित या कंटनमेंट जोन के कारण परीक्षा से वंचित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का फिर से आयोजन 14 अक्टूबर को किया गया था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उच्चतम न्यायालय द्वारा नीट 2020 की वंचित उम्मीदवारों के लिए दोबारा परीक्षा के आयोजन की छूट दे दी गयी है।
देखें वीडिया: नीट परीक्षा परिणाम कल होगा जारी
देखें वीडियो: नीट 2020 परिणाम कहां और कैसे देखें?
नीट 2020 रिजल्ट का आज था अनुमान
एनटीए नीट 2020 रिजल्ट की घोषणा को लेकर विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिणाम की घोषणा आज दोपहर बाद की जा सकती है। एनटीए द्वारा नीट रिजल्ट 2020 की घोषणा परीक्षा पोर्टल, ntaneet.nic.in पर की जाएगी और परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना नीट 2020 स्कोर कार्ड के साथ-साथ नीट 2020 रैंक भी परीक्षा पोर्टल से परिणाम जारी होने के बाद चेक कर पाएंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट 2020 रिजल्ट के बारे किसी भी अपडेट को एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.nic.in पर भी जारी किया सकता है। इसके साथ ही, एजेंसी द्वारा देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सेस के लिए कॉलेज-वाइज कट-ऑफ भी जारी किया जाएगा। ऐसे में नीट यूजी रिजल्ट 2020 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अपना नीट यूजी रैंक 2020 औऱ नीट कट-ऑफ 2020 देखने के लिए नीट परीक्षा पोर्टल के साथ-साथ एनटीए की वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार अपना नीट रिजल्ट 2020 और रैंक के साथ-साथ कट-ऑफ की जानकारी यहां से भी ले सकते हैं।
शिक्षा मंत्री ने कन्फर्म की नीट यूजी रिजल्ट 2020 की डेट
वहीं, पिछले सप्ताह शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट (यूजी) 2020 रिजल्ट को लेकर जानकारी दी थी कि परिणामों की घोषणा 12 अक्टूबर 2020 तक कर दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि कोविड-19 महामारी के चलते बाधित हुई शैक्षणिक गतिविधियों के चलते अगला सत्र पहले ही देर हो चुका है, ऐसे में परिणाम निश्चित तौर पर पूर्व निर्धारित समय पर ही किये जाएंगे।
नीट यूजी रिजल्ट 2020: अधिक रह सकता है कट-ऑफ
नीट परीक्षा की तैयारी कराने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस वर्ष कट-ऑफ पहले की वर्षों की तुलना में अधिक रह सकता है क्योंकि इस वर्ष उम्मीदवारों को तैयारी के लिए अधिक समय मिला। साथ ही, इस वर्ष परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी पहले अधिक है। इसके अतिरिक्त इस वर्ष की नीट यूजी परीक्षा में पूर्व वर्षों की अपेक्षा सरल प्रश्न पूछे गये थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।