Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JIPMER MBBS Admission 2020: नीट स्कोर से इस वर्ष मिलेगा दाखिला, जिपमेर ने एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा न कराने का किया फैसला

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 29 Sep 2020 09:30 AM (IST)

    JIPMER MBBS Admission 2020 जिपमेर के पुदुचेरी और कराईकल स्थित परिसरों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2020 यानि नीट यूजी 2020 के स्कोर के आधार पर दिये जाने की घोषणा की गयी है।

    जिपमेर के डीन की तरफ से सोमवार, 28 सितंबर नोटिस जारी करते हुए यह सूचना दी गयी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JIPMER MBBS Admission 2020: भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन जवाहरलाल स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (जेआईपीएमईआर या जिपमेर) में मेडिकल स्नातक कोर्स करने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। जिपमेर ने इस वर्ष एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा न कराने का निर्णय लिया है। संस्थान के पुदुचेरी और कराईकल स्थित परिसरों में एमबीबीएस कोर्स में दाखिला इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2020 यानि नीट यूजी 2020 के स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। जिपमेर के संकाय अध्यक्ष (शैक्षणिक) यानि डीन की तरफ से सोमवार, 28 सितंबर 2020 नोटिस जारी करते हुए यह सूचना दी गयी। बता दें कि जिपमेर द्वारा पिछले वर्ष अपने दोनो ही कैंपस में चलाय जा रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिला संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली जिपमेर एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिपमेर डीन (एकेडेमिक) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इस वर्ष एमबीबीएस कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा सम्पन्न की जाएगी, जिसके लिए नीट (यूजी) 2020 के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

    एमबीबीएस कोर्स में नीट 2020 स्कोर से दाखिले से सम्बन्धित नोटिस यहां देखें

    जिपमेर एमबीबीएस

    जिपमेर में सेल्फ फाइनेंस स्कीम के अंतर्गत एमबीबीएस कोर्स के लिए कुल 200 सीटे निर्धारित हैं, जिसमें से 150 सीटें पुदुचेरी कैंपस में और 50 सीटें कराईकल कैंपस में हैं। पहले की दाखिला प्रक्रिया के अंतर्गत कुल 50 सीटों (37 पुदुचेरी और 13 कराईकल) को पुदुचेरी के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रखा जाता रहा हैं लेकिन इस वर्ष के लिए इसकी स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है। वहीं, सेल्फ फाइनेंस स्कीम (एसएफएस) में फीस 75,000 यूएसडी है, जिसे एक ही इंस्टालमेंट में जमा करना होता है। जिपमेर के कोर्सेस के बारे में अधिक जानकारी यहां देखें।