NEET UG Counselling 2025: दाखिले के लिए 28 जुलाई तक कर सकते हैं च्वाइस फिलिंग लॉकिग, यहां देखें नई सीट मैट्रिक्स
नीट यूजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई निर्धारित की गई है। साथ ही छात्रों को 28 जुलाई 2025 तक ही च्वाइस फिलिंग करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा कोर्स में दाखिला लेने के लिए 604 सरकारी एमबीबीएस सीटों को जोड़ा गया हैं। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर 28 जुलाई, 2025 तक रजिस्ट्रेशन के साथ निर्धारित फीस का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने कोर्स में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें सलाह दी जाती कि वे 28 जुलाई से पहले च्वाइस फिलिंग लॉकिग अवश्य कर लें। छात्र च्वाइस फिलिंग लॉकिग केवल 28 जुलाई, 2025 तक ही कर सकेंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले ही च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया को पूरा कर लें, अन्यथा अंतिम समय के बाद छात्रों को सीट आवंटित नहीं की जाएगी।
इतनी सीटें बढ़ी
एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए लगभग 604 सरकारी एमबीबीएस सीटों को जोड़ा गया हैं। इसके अलावा, नई सीट मैट्रिक्स के अनुसार एम्स में भी विभिन्न सीट आरक्षित है, जिसमें जोधपुर में कुल 150 सीट, दिल्ली में 132 सीट, मंगलगिरी में 125 सीट, पटना में 125 सीट, ऋषिकेश में 125 सीट, कल्याणी में 125 सीट, रायपुर में 125 सीट, भोपाल में 125 सीट, देवगढ़ में 125 सीट, नागपुर में 125 सीट, भुवनेश्वर में 125 सीट, गोरखपुर में 125 सीट, गुवाहाटी में 100 सीट, रायबरेली में 100 सीट, बिलासपुर में 100 सीट, जम्मू में 100 सीट, बठिंडा में 100 सीट, हैदराबाद में 100 सीट, राजकोट में 100 सीट और मदुरै में 100 सीट आरक्षित है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- नीट यूजी काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन में आवेदन करने के लिए छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर जाकर अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्धारित जानकारी को दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करके भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।