NEET UG Counselling 2025: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट, एमबीबीएस की कुल 2720 सीटें बढ़ी
एमसीसी की ओर से नीट यूजी दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। साथ ही दूसरे राउंड के लिए एमबीबीएस की सीटों में बढ़ोतरी भी की गई है। दूसरे राउंड के लिए कुल 2720 सीटें बढ़ाई गई है। इसके साथ ही दूसरे राउंड की काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: एमसीसी की ओर से NEET UG 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू गई है। जो उम्मीदवार नीट यूजी 2025 सेंकड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवारों से 09 सितंबर, 2025 तक ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। साथ ही उम्मीदवार 09 सितंबर, 2025 दोपहर 3 बजे तक ही ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एमसीसी की ओर से नीट यूजी दूसरे राउंड के लिए एमबीबीएस सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। आधिकारिक अधिसूचना के तहत एमसीसी की ओर से एमबीबीएस की कुल 2720 सीटें बढ़ाई गई है।
इतनी सीटें बढ़ाई गई
एमसीसी की ओर से नीट यूजी 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए कुल 2720 सीटों में वृद्धि की गई है। आधिकारिक अधिसूचना के तहत इसमें सरकारी एमबीबीएस के लिए कुल 2170 सीटें और डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए कुल 550 सीटों में वृद्धि की गई है।
सरकारी में कॉलेज में एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी
- प्राग्ज्योतिषपुर मेडिकल कॉलेज, असम- 50 सीटें
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दिल्ली- 50 सीटें
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज नरोदा, बापूनगर, गुजरात- 50 सीटें
- पंडित नेकी राम शर्मा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, भिवानी- 100 सीटें
- महर्षि च्यवन मेडिकल कॉलेज, कोरियावास 100 सीटें
- सरकारी मेडिकल कॉलेज कासरगोड- 50 सीटें
- सरकारी मेडिकल कॉलेज वायनाड- 50 सीटें
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सिंगरौली- 100 सीटें
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्योपुर- 100 सीटें
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एडं हॉस्पिटल, अंधेरी- 50 सीटें
- शिलांग मेडिकल कॉलेज-50 सीटें
- पबित्र मोहन प्रधान मेडिकल कॉलेज, तालचेर-100 सीटें
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, फूलबानी- 100 सीटें
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज लुधियाना- 50 सीटें
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, जेसलमेर-50 सीटें
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, टोंक- 50 सीटें
- सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोडगंल-50 सीटें
- ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, नोएडा- 50 सीटें
दूसरे राउंड का काउंसलिंग शेड्यूल
दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से यानी 04 सितंबर से शुरू हो गए हैं। इसके अलावा, रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 09 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार 05 सितंबर से 09 सितंबर तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। च्वाइस लॉकिंग का समय 09 सितंबर शाम चार बजे से लेकर 11.59 बजे तक किया जाएगा। साथ ही दूसरे राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट 12 सितंबर को जारी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।