NEET UG Counselling 2025: कल जारी होगी पहली अलॉटमेंट लिस्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से (NEET UG-2025) पहले राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट कल यानी 09 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कल अलॉटमेंट लिस्ट में अपना नाम की जांच कर सकेंगे। यहां देखें पूरी जानकारी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से (NEET UG-2025) पहले राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट कल यानी 09 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। जिन छात्रों ने पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, कल वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर पहली अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दें, इससे पहले नीट यूजी 2025 राउंड-1 की पहली अलॉटमेंट लिस्ट 06 अगस्त को आना तय था। हालांकि रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक उम्मीदवारों से 06 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए गए। साथ ही उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग के लिए 07 अगस्त तक का समय दिया गया।
ऐसे कर सकेंगे राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट चेक
नीट यूजी-2025 राउंड-1 की पहली अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर “NEET UG Counselling Round 1 Result 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद नीट रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
- अलॉटमेंट लिस्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
- रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल
नीट यूजी राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन 06 अगस्त तक स्वीकार किए गए थे। साथ ही पहले राउंड के लिए फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 06 अगस्त तक का समय दिया गया था। साथ ही उम्मीदवारों को च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग करने का समय 06 से 07 अगस्त तक दिया गया था। इसके अलावा, सीट प्रोसेसिंग-राउंड-1 के लिए 07 से 08 अगस्त तक का समय दिया गया था। हालांकि अब राउंड-1 काउंसलिंग का रिजल्ट 09 अगस्त को आना तय है। रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को 09 से 18 अगस्त तक दाखिले के लिए रिपोर्ट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।