NEET UG Bihar Counselling 2025: एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी, यहां देखें आवेदन करने की तरीका
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की ओर से नीट यूजी-2025 पहले राउंड के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल आज यानी 30 जुलाई से शुरू कर दिया गया है। छात्र 04 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वर्ग अनुसार एप्लीकेशन फीस भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। यहां देखें पूरी डिटेल्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की ओर से नीट यूजी-2025 पहले राउंड की काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल आज यानी 30 जुलाई से शुरू कर दिया गया है।
जो छात्र बिहार में एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ च्वाइस फिलिंग के लिए आज यानी 30 जुलाई से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। छात्रों से काउंसलिंग राउंड और च्वाइस फिलिंग में रजिस्ट्रेशन के लिए 04 अगस्त, 2025 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे में जो छात्र एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, वे 30 जुलाई से लेकर 04 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बिहार नीट-यूजी काउंसलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथि
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन औक च्वाइस फिलिग- 30 जुलाई, 2025
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस फिलिंग (पहला और दूसरा राउंड) की अंतिम तिथि- 04 अगस्त, 2025
- रैंक कार्ड जारी- 06 अगस्त, 2025
- पहले राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट- 09 अगस्त, 2025
- दस्तावेज सत्यापन और पहले राउंट के लिए एडमिशन 11 से 13 अगस्त, 2025
एप्लीकेशन फीस
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ छात्रों को एप्लीकेशन फीस भी जमा करनी होगी। सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी, ईबीसी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 1200 रुपये और एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन
- बिहार नीट-यूजी पहले राउंड में रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब निर्धारित जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- अब रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवश्यक जानकारी, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी को दर्ज करें।
- इसके बाद निर्धारित दस्तावेज की स्कैन कॉपी और ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।