Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Uttarakhand Counselling 2025: उत्तराखंड नीट यूजी 1st राउंड काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, देखें पूरा शेड्यूल

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:22 PM (IST)

    उत्तराखंड के मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज (सरकारी एवं निजी) में एमबीसीएस एवं बीडीएस में प्रवेश के लिए पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। छात्र 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। पहले राउंड का रिजल्ट 6 अगस्त को जारी होगा।

    Hero Image
    NEET UG Uttarakhand Counselling 2025 की डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से राज्य में MBBS, BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग (Uttarakhand NEET UG Counselling 2025) प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्टूडेंट्स पहले चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 30 जुलाई से लेकर 3 अगस्त 2025 सायं 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट hnbumu.ac.in पर जाकर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड नीट यूजी राउंड 1 के लिए महत्वपूर्ण डेट्स

    1st राउंड काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की डेट 30 जुलाई 2025
    आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अगस्त 2025 सायं 5 बजे तक
    च्वाइस फिलिंग की तिथि 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 सायं 5 बजे तक
    डाटा प्रॉसेसिंग 4 से 5 अगस्त 2025
    रिजल्ट जारी होने की तिथि 6 अगस्त 2025
    अलॉटेड कॉलेज में ज्वाइन करने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2025

    कितनी लगेगी फीस

    उत्तराखंड नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस 6500 रुपये जमा करनी होगी। इसके अलावा सरकारी कॉलेज में सिक्योरिटी फीस के रूप में छात्रों को 10000 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ ओबीसी (उत्तराखंड के मूल निवासी) के लिए यह फीस 5000 रुपये है। इसके अलावा प्राइवेट मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए सिक्योरिटी फीस के रूप में सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को 100000 लाख रुपये जमा करना होगा।

    कैसे करें आवेदन

    • नीट यूजी उत्तराखंड काउंसिलिंग 2025 में भाग लेने के लिए सबसे पहले पोर्टल meta-secure.com/HNBUMU_NEETUG पर जाएं।
    • अब नीट रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करें।
    • मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • इसके बाद च्वाइस फिलिंग करें।
    • निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।

    Uttarakhand NEET UG Counselling 2025 Application Form Link

    काउंसिलिंग से जुड़ी समस्या के निदान के लिए इन नंबर्स पर कर सकते हैं संपर्क

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने या पोर्टल पर होने वाली दिक्कतों के लिए हेल्प लाइन नंबर -7676953483 पर, पेमेंट संबंधित या बैंक से संबंधित समस्या के लिए टेक्निकल हेल्प लाइन नंबर 8879769735/ 9695894128 पर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप यूनिवर्सिटी हेल्प लाइन नंबर 8006516772 पर कार्यदिवसों में सुबह 10 से सायं 5 बजे तक जानकारी हासिल कर सकते हैं। इन सबके अतिरिक्त Email – ukneetcounselling@gmail.com से भी संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Rajasthan NEET UG Counselling 2025: राजस्थान नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, चेक करें डेट वाइज शेड्यूल