Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025 Syllabus: एनटीए ने जारी किया नीट यूजी परीक्षा के लिए सिलेबस, यहां से करें डाउनलोड

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 11:47 AM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2025 के लिए नया सिलेबस जारी कर दिया गया है। जो भी छात्र इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हैं वे तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर सिलेबस डाउनलोड कर लें। स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा की तैयारी इसी पाठ्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ा सकते हैं।

    Hero Image
    NEET UG 2025 Syllabus यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी 2025 की तैयारियों में लगे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2025 एग्जाम के लिए नया सिलेबस (पाठ्यक्रम) जारी कर दिया है। इस एग्जाम की तैयारियों में लगे छात्र तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं और इसी के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनटीए ने साझा की जानकारी

    एनटीए ने सिलेबस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी साझा करते हुए बताया कि "राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) सभी हितधारकों, विशेष रूप से इच्छुक उम्मीदवारों का ध्यान आकर्षित करती है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) यूजी - 2025 के पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है।" स्नातक चिकित्सा शिक्षा बोर्ड (यूजीएमईबी), राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के तहत सार्वजनिक सूचना संख्या यू-14023/19/2023-यूजीएमईबी, दिनांक के अनुसार 14-12-2024, एनएमसी द्वारा जारी, एनईईटी (यूजी) 2025 के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम प्रकाशित किया गया है और सार्वजनिक संदर्भ के लिए एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।"

    आपको बता दें कि इस NEET UG 2025 के लिए भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के विस्तृत पाठ्यक्रम को शामिल किया गया है। उम्मीदवारों को इसी के अनुसार अपनी परीक्षा तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

    ऐसे डाउनलोड करें सिलेबस

    • नीट यूजी 2025 सिलेबस PDF डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर Public Notices में जाकर Syllabus for NEET (UG) 2025 Examination पर क्लिक करें।
    • अब स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में सिलेबस ओपन हो जायेगा।
    • इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें और इसके ध्यान में रखकर अपनी आगे की तैयारियां शुरू कर दें।

    NEET UG 2025 Syllabus डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    नीट यूजी परीक्षा के बारे में

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और शिक्षा मंत्रालय की मंजूरी के साथ वर्ष 2019 से नीट यूजी परीक्षा आयोजित कर रहा है। राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET UG) देश भर के सभी चिकित्सा संस्थानों में स्नातक चिकित्सा शिक्षा में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से एम्स नई दिल्ली, JIPMER और अन्य सरकारी संस्थानों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- SATHEE: साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी, यहां पढ़ें डिटेल