Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025 Registration: 7 मार्च तक भरे जाएंगे नीट यूजी परीक्षा फॉर्म, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी 5 बड़ी अपडेट

    Updated: Sat, 08 Feb 2025 11:29 AM (IST)

    नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 04 मई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 226 अप्रैल 2025 को जारी की जाएगी। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिएि एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। परीक्षा के बाद सफल संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल् पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन बीती शाम हुआ जारी Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर भरे जा सकते हैं। कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए 07 मार्च, 2025 तक का समय दिया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नीचे परीक्षा से जुड़ी 5 बड़ी अपडेट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका जानना अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बेहद जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस समाप्त होने के बाद, कैंडिडेट्स को करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए 9 मार्च, 2025 को करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। अभ्यर्थियों को इस दौरान, निर्धारित सेक्शन में बदलाव करना होगा। करेक्शन करने की लास्ट डेट 11 मार्च, 2025 है। अंतिम तिथि के बाद कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    2- नीट यूजी परीक्षा में इस साल बड़ा बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक, परीक्षा की अवधि घटकार अब 3 घंटे की कर दी गई है, जबकि पहले कैंडिडेट्स को 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता था लेकिन अब बीस मिनट के समय को हटकार सिर्फ तीन घंटे का समय प्रश्न पत्र हल करने के लिए दिया जाएगा।

    3- एनटीए की ओर से हाल ही में घोषणा की गई थी कि, परीक्षा के लिए आवेदन करते वक्त अपारआईडी कार्ड का इस्तेमाल करें। हालांकि, बाद में एनटीए ने इस संबंध में सूचना जारी करके यह जानकारी दी कि परीक्षा के लिए अपार आईडी से ही रजिस्ट्रेशन करनवा अनिवार्य नहीं है। कैंडिडेट्स उपलब्ध किसी भी माध्यम से परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

    4-नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 31 दिसंबर 2025 तक 17 साल पूरी होनी चाहिए। इससे कम उम्र वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। इस संबंध में ज्यादा डिटेल्स जानने के लिए नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं। 

    5- नीट यूजी परीक्षा से जुड़े सवाल पूछने के लिए एनटीए की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके अनुसार, कैंडिडेट्स 011-40759000/011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही अगर, अभ्यर्थी चाहें तो neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: नीट यूजी फॉर्म भरने में किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत ? कब आएगा रिजल्ट, यहां जानें सब कुछ