NEET UG 2025 Registration: नीट यूजी एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन इसी सप्ताह शुरू होने की उम्मीद, आवेदन के लिए अपार आईडी जरूरी नहीं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया इस सप्ताह से शुरू की जा सकती है। आवेदन शुरू होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार परीक्षा पेन पेपर मोड में केवल एक दिन एवं एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG 2025) की तैयारियों में लगे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीट यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी सप्ताह से शुरू की जा सकती है, हालांकि अभी तक इस बारे में एनटीए की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। आवेदन शुरू होते ही स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
आवेदन के लिए Apaar ID जरूरी नहीं
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हाल में में रजिस्ट्रेशन से जुड़ी जानकारी साझा की गई थी जिसमें बताया गया था कि आवेदन के लिए अपार आईडी आवश्यक नहीं है। ऐसे में जिन छात्रों की अपार आईडी नहीं है उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। सभी छात्र बिना अपार आईडी के ही नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कितनी लगेगी फीस
पिछले वर्ष के मुताबिक नीट यूजी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करने पर जनरल श्रेणी से आने वाले छात्रों को 1700 रुपये, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले स्टूडेंट्स को 1600 रुपये और एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से जमा की जा सकेगी।
इस बार पेन पेपर मोड में आयोजित होगी परीक्षा
एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सत्र में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया जायेगा। इसके साथ ही परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल एक पाली में आयोजित करवाया जायेगा। ऐसा फैसला पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के चलते लिया गया है। एनटीए की ओर से छात्रों को बताया गया है कि इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा कोविड से पहले के प्रारूप में वापस आ जायेगा। इससे अब छात्रों को प्रश्न पत्र में कोई भी वैकल्पिक प्रश्न पत्र नहीं मिलेगा।
NEET (UG) 2025 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011- 40759000 पर भी संपर्क कर सकते हैं या neetug2025@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं। उम्मीदवार आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट neet.nta.nic.in देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- प्री-कोविड प्रारूप में आयोजित होगी नीट यूजी 2025 परीक्षा, अपार आईडी जरूरी नहीं, एनटीए ने की घोषणा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।