NEET UG 2025: जल्द करें नीट यूजी फॉर्म में करेक्शन, आज है आखिरी मौका, मई में सिंगल शिफ्ट में होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 04 मई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 से 5 बजे तक कंडक्ट कराई जाएगी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 1 मई2025 को जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी फुल अपडेट प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 भरने वाले कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की आज,11 मार्च, 2025 को अंतिम तिथि है। इसलिए कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगर उनके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है, तो वे फौरन सुधार कर लें। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। करेक्शन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
नीट यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया 09 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी। इस दौरान, अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में बदलाव करने की अनुमति दी गई थी। आज, 11 मार्च को यह अवधि समाप्त हो रही है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थियों आसानी से आवेदन पत्र में करेक्शन कर सकते हैं।
NEET UG 2025: सिर्फ इन डिटेल्स में ही कर सकेंगे संशोधन
- नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में केवल कैंडिडेट्स के पिता का नाम और क्वालिफिकेशन/ ऑक्यूपेशन या मां का नाम और क्वालिफिकेशन/ ऑक्यूपेशन, इन दोनों में से किसी एक विवरण में ही बदलाव कर सकेंगे।
- नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में शैक्षणिक योग्यता,कैटेगरी, सब कैटेगरी, सिग्नेचर और नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या में बदलने सहित अन्य जानकारी में बदलाव और ऐड करने का मौका मिलेगा।
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
स्टेप 1: सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होमपेज पर अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
स्टेप 3: NEET UG 2025 आवेदन पत्र खोलें।
स्टेप 4: अब फॉर्म में आवश्यक सुधार करें।
स्टेप 5: बदलाव को सेव करें और सबमिट करें पर क्लिक करें।
नीट यूजी परीक्षा के लिए अधिसूचना फरवरी, 2025 में जारी की गई थी। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही, आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। कैंडिडे्टस को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका 07 मार्च, 2025 तक दिया गया था। अब आज आवेदन पत्र में संशोधन की अवधि समाप्त होने के बाद, परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यह एग्जाम मई में 04 तारीख को कंडक्ट कराया जाएगा। परीक्षा के लिए हॉल टिकट, एग्जाम से तीन दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।