NEET UG 2025: कल से करें नीट यूजी फॉर्म में करेक्शन, इन डिटेल्स में मिलेगा बदलाव का मौका, ये है लास्ट डेट
नीट यूजी परीक्षा के लिए आधिकारिक सूचना 07 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। अधिसूचना जारी होने के बाद ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। कैंडिडे्स को 07 मार्च 2025 तक आवेदन पत्र भरने का मौका दिया गया था। वहीं अब कल 09 मार्च 2025 से एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका शुरू होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी आवेदन र्फॉ भरने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब कल, 09 मार्च, 2025 से परीक्षा फॉर्म में करेक्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंगए एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा फॉर्म में करेक्शन प्रोसेस के संबंध में सूचना दी गई है। इसके मुताबिक, कैंडिडेट्स पिता का नाम और क्वालिफिकेशन/ ऑक्यूपेशन या मां का नाम और क्वालिफिकेशन/ ऑक्यूपेशन। इन दोनों में से किसी एक विवरण में ही बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, शैक्षणिक योग्यता,कैटेगरी, सब कैटेगरी, सिग्नेचर और नीट यूजी परीक्षा के लिए प्रयासों की संख्या में बदलने सहित अन्य जानकारी में बदलाव और ऐड करने का मौका मिलेगा।
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा फॉर्म 2025 में करेक्शन करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- नीट यूजी फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले आधिकारिक https://neet.nta.nic.in/ पर जाएं।
- अब होम पेज पर उपलब्ध "NEET UG 2025 सुधार विंडो" लिंक पर क्लिक करें।
- यहां, नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण (आवेदन संख्या और पासवर्ड) दर्ज करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, जिससे आपका आवेदन पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक जांचें और आवश्यक सुधार NEET UG 2025: ककरें।
- सभी बदलावों की समीक्षा करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- सुधार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद, कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक कॉपी का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
NEET UG 2025 Date: ये है नीट यूजी परीक्षा का फुल शेड्यूल
नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:00 बजे तक (एक ही शिफ्ट में) आयोजित की जाएगी। परीक्षा पेन और पेपर (ऑफलाइन मोड) मोड में कराई जाएगी। यह एग्जाम देश और विदेशों के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 26 अप्रैल, 2025 तक जारी की जाएंगी। इस स्लिप में उम्मीदवारों को आवंटित किए गए परीक्षा शहर की जानकारी होगी। इसके बाद, नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र 1 मई तक जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र में छात्र-छात्राओं को उस एग्जाम सेंटर की जानकारी मिलेगी, जहां परीक्षा का आयोजन होना है। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: NEET UG 2025 Registration: 7 मार्च तक भरे जाएंगे नीट यूजी परीक्षा फॉर्म, पढ़ें एग्जाम से जुड़ी 5 बड़ी अपडेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।