Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025: एनटीए ने नीट यूजी करेक्शन विंडो की ओपन, 11 मार्च तक फॉर्म में संशोधन का मौका, इन फील्ड्स में किया जा सकेगा त्रुटि-सुधार

    Updated: Sun, 09 Mar 2025 10:37 AM (IST)

    एनटीए की ओर से नीट यूजी 2025 करेक्शन विंडो ओपन कर दी गई है। जिन छात्रों से फॉर्म भरते समय गलती हो गई है या वे किसी फील्ड को एड करना चाहते हैं वे आज से लेकर 11 मार्च 2025 तक फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। नीट यूजी 2025 एग्जाम का आयोजन 4 मई को करवाया जायेगा। रिजल्ट 14 जून 2025 को घोषित किया जाना प्रस्तावित है।

    Hero Image
    NEET UG 2025: नीट यूजी फॉर्म में यहां से करें करेक्शन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG 2025) के लिए आवेदन करने वाले ऐसे छात्र जिनसे फॉर्म भरने में गलती हो गई है उनके पास अब इसमें सुधार का मौका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से NEET UG 2025 Correction Window आज यानी 9 मार्च से ओपन कर दी गई है जो 11 मार्च 2025 रात्रि 11:50 तक ओपन रहेगी। छात्र इन्हीं डेट्स के बीच एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि-सुधार कर सकते हैं। करेक्शन लिंक एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक्टिव है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फील्ड्स में किया जा सकता है सुधार

    एनटीए की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी भी दी गई है कि फॉर्म की किन फील्ड्स में करेक्शन किया जा सकता है। अधिसूचना के मुताबिक करेक्शन करने वाली फील्ड्स निम्नलिखित हैं-

    इसमें से एक फील्ड में करेक्शन का मौका

    • पिता का नाम और योग्यता/ व्यवसाय या
    • माता का नाम और योग्यता/ व्यवसाय

    छात्रों को इन सभी फील्ड में बदलाव या जोड़ने की अनुमति होगी

    • शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा X और कक्षा XII)
    • स्टेट ऑफ एलिजिबिलिटी
    • कैटेगरी
    • सब कैटेगरी/ दिव्यांग
    • सिग्नेचर
    • NEET (UG) के अटेम्प्ट की संख्या

    परमानेंट अथवा प्रेजेंट एड्रेस के आधार पर इन फील्ड्स में किया जा सकता है बदलाव

    • एग्जामिनेशन सिटी सिलेक्शन
    • मीडियम ऑफ द एग्जामिनेशन

    NEET (UG) 2025 से संबंधित आगे के स्पष्टीकरण, किसी भी जानकारी के लिए व्यक्तिगत रूप से हेल्पडेस्क नंबर 011- 40759000/011- 69227700 पर या neetug2025unta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

    कैसे करें करेक्शन

    नीट यूजी फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS में Correction for NEET(UG)-2025 is LIVE! पर क्लिक करें। अब अब लॉग इन डिटेल दर्ज करें और फील्ड्स के अनुसार फॉर्म में चेंजेस कर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें।

    NEET UG 2025 Correction Window link

    कब होगी परीक्षा

    राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से नीट यूजी 2025 एग्जाम के लिए डेट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। देशभर में इस परीक्षा का आयोजन एक ही डेट में 4 मई 2025 को आयोजित किया जायेगा। प्रश्नपत्र हल करने के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। टाइमिंग दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगी। रिजल्ट की संभावित तिथि 14 जून 2025 है।

    यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट यूजी एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित करेगा NTA, एक पाली-एक दिन में संपन्न होगा एग्जाम