NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा आज होगी आयोजित, परीक्षा टाइमिंग, एग्जाम पैटर्न, ड्रेस कोड सहित अन्य डिटेल यहां से करें चेक
नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन आज दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक करवाया जायगा। इस वर्ष परीक्षा पूरे देश में केवल एक ही दिन एवं एक ही शिफ्ट में पेन पेपर मोड में आयोजित होगी। जो भी स्टूडेंट्स परीक्षा देने जा रहे हैं वे एग्जाम के लिए निर्धारित गाइडलाइंस का विशेष रूप से ध्यान रखें गड़बड़ी होने पर आपको परीक्षा देने से रोक दिया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2025) का आयोजन देशभर के 550 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों पर करवाया जायेगा। पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के चलते इस बार एक ही दिन एवं एक ही शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है।
एग्जाम टाइमिंग
एनटीए की ओर से परीक्षा का आयोजन पेन पेपर मोड में करवाया जायेगा। एग्जाम एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में संपन्न होगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक तय की गई है।
ड्रेस कोड
नीट यूजी परीक्षा के लिए एनटीए की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिसमें ड्रेस कोड भी शामिल है। पुरुष उम्मीदवारों को कपड़ों में हल्के रंग की हाफ-स्लीव शर्ट या टी-शर्ट. फुल-स्लीव, जिपर, बड़े बटन, कढ़ाई या पैच वाली शर्ट, साधारण ट्राउजर या पैंट, जींस, कुर्ता- पायजामा या भारी जेब वाले कपड़े प्रतिबंधित किये गए हैं। इसके साथ ही सैंडल या स्लिपर (पतली सोल वाली), जूते या मोटे सोल वाले फुटवियर नहीं पहनने का दिशा-निर्देश दिया गया है।
महिला उम्मीदवारों को भी हल्के रंग की हाफ-स्लीव टॉप, सलवार, ट्राउजर या साधारण कुर्ती, फुल-स्लीव, भारी कढ़ाई, जिपर, बड़े बटन, फ्रिल्स या लेयर वाले कपड़े प्रतिबंधित किये गए हैं।
इन सबके साथ ही दोनों अभ्यर्थियों के लिए घड़ी, कंगन, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, धातु के गहने या अन्य सजावटी सामान को प्रतिबंधित किया गया है।
एग्जाम गाइडलाइंस
ड्रेस कोड के अलावा एनटीए की ओर से ओर से अन्य गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं जिनको स्टूडेंट्स के द्वारा फॉलो करना अनिवार्य है-
- सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर समय से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं, तय समय के बाद किसी भी हाल में स्टूडेंट्स को केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
- सभी स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड, एक पहचान पत्र एवं पासपोर्ट आकार की कलर फोटोग्राफ अवश्य लेकर जाएं।
- अभ्यर्थी किसी प्रकार का गैजेट- मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच आदि साथ लेकर न जाएं।
एग्जाम पैटर्न
एनटीए की ओर से परीक्षा प्री-कोविड प्रारूप में संपन्न होगी। नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे यानी कि 180 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक सही उत्तर देने पर छात्रों को 4 अंक दिए जायेंगे। ध्यान रखें कि इस पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है इसलिए छात्र तुक्का लगाने से बचें। गलत उत्तर देने पर 1 अंक की कटौती की जाएगी।
इन विषयों से पूछे जायेंगे प्रश्न
प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा। पेपर में फिजिक्स विषय से 45 सवाल, केमिस्ट्री विषय से 25 सवाल और 90 प्रश्न बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से पूछे जायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।