NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा के सफल संचालन के लिए शिक्षा मंत्रालय ने DM, SP के साथ की बैठकें, 4 मई को होना है एग्जाम
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से देशभर के 552 शहरों में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम में कुछ दिन शेष होने के चलते इसके सफल संचालन के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से सभी स्टेट एवं केंद्रशासित प्रदेशों के डीएम एवं एसपी से बैठकें की जा रहीं हैं ताकि एग्जाम में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल में प्रवेश से जुड़ी परीक्षा नीट-यूजी (नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट -अंडर ग्रेजुएट) में इस बार किसी तरह की गड़बड़ी न हो इससे निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
पुलिस सुरक्षा में केंद्रों तक पहुंचेंगे नीट-यूजी के प्रश्न पत्र
मंत्रालय ने इस बीच गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों सहित नीट परीक्षा केंद्र वाले सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ अहम बैठक भी की है। जिसमें इस बार नीट-यूजी के प्रश्न पत्रों को पुलिस सुरक्षा में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए है। अब तक ये प्रश्न पत्र एक सीलबंद बक्से में निजी एजेंसियों के जरिए बगैर किसी सुरक्षा के केंद्रों तक पहुंचाए जाते थे। नीट-यूजी की परीक्षा चार मई को प्रस्तावित है।
देश भर में सर्विलांस सिस्टम को किया गया सक्रिय
मंत्रालय से जुड़े शीर्ष सूत्रों के मुताबिक पिछले साल नीट-यूजी में सामने आयी गड़बडि़यों और उसके मुख्य केंद्र में कोचिंग सेंटरों की भूमिका को देखते हुए इस बार परीक्षा से पहले ही देश भर के कोचिंग सेंटरों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही देश भर के परीक्षा केंद्रों को सर्विलांस सिस्टम से लैस किया गया है। इसके साथ ही डीएम और एसपी को सभी परीक्षा केंद्रों का व्यक्तिगत दौरा करने व उनकी तैयारियों को देखने के निर्देश भी दिए गए है।
सभी जिलों के डीएम व एसपी के साथ भी की गई बैठक
इस बार परीक्षा केंद्रों का चयन डीएम की अगुवाई की वाली समिति की सिफारिश पर करने का दावा किया गया है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों में किसी तरह की गड़बड़ी पर डीएम की भूमिका भी तय की जाएगी। परीक्षा के दौरान प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। परीक्षा से जुड़ी किसी भी तरह के अफवाहों व झूठ आदि पर नजर रखी जाएगी।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र को व्यक्तिगत जांचने के दिए गए निर्देश
आनलाइन और डिजिटल प्लेटफार्म पर निगरानी बढ़ाई गई है। नीट-यूजी को लेकर सरकार ने यह सतर्कता तब दिखाई है, जब पिछले साल इस परीक्षा में देशभर में बड़े स्तर पर गड़बड़ी के मामले सामने आए है। इन गड़बडि़यों के सामने आने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के काम -काज में सुधार की सिफारिशें की गई थी। नीट-यूजी परीक्षा इस बार देश के 550 शहरों के करीब पांच हजार केंद्रों पर आयोजित होगी। इसके लिए करीब 23 लाख छात्रों ने अपने पंजीयन कराए है।
NEET-UG plan: इन चीजों पर रखी जाएगी कड़ी नजर
एएनआई के अनुसार बैठकों में नीट यूजी परीक्षा से संबंधित कई मुद्दों पर बात की गई है जिसमें कुछ निम्नलिखित हैं-
- संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए कोचिंग सेंटर, डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी।
- प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट जैसी गोपनीय सामग्री को पूरी पुलिस सुरक्षा के तहत ले जाया जाएगा।
- NTA द्वारा निर्दिष्ट सुरक्षा के अलावा जिला पुलिस द्वारा बहुस्तरीय तलाशी ली जाएगी।
पेन पेपर मोड में आयोजित होगी परीक्षा
पिछले वर्ष नीट यूजी एग्जाम में हुई गड़बड़ियों के बाद एनटीए की ओर से इस बार कई बदलाव किये गए हैं। इस वर्ष नीट यूजी परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल एक पाली में आयोजित की जाएगी। इससे नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया बाहर हो जाएगी।
एग्जाम पैटर्न
नीट यूजी परीक्षा 2025 में छात्रों से बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के कुल 180 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें से 45 प्रश्न फिजिक्स, 25 सवाल केमिस्ट्री एवं 90 प्रश्न बायोलॉजी (जूलॉजी- बॉटनी) से पूछे जायेंगे। पेपर हल करने के लिए छात्रों को 180 मिनट यानी कि 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा। यह प्रश्न पत्र कुल 720 अंकों के लिए होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक दिए जायेंगे। इस पेपर में माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी।
एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को होंगे जारी
इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को जारी होंगे। एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप एनटीए की ओर से पहले ही जारी की जा चुकी हैं। छात्र सिटी स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।