NEET UG Exam City Slip 2025: नीट यूजी सिटी इंटीमेशन स्लिप neet.nta.nic.in पर जारी, यहां से चेक करें परीक्षा शहर की डिटेल
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से NEET UG Exam City Slip 2025 ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही आधिकारिक साइट या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन पेन एवं पेपर मोड में 4 मई 2025 को करवाया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET UG 2025) में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से NEET UG City Intimation Slip 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
4 मई को होना है एग्जाम
एनटीए की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक नीट यूजी 2025 एग्जाम का आयोजन देशभर के 552 शहरों एवं 14 विदेशी सेंटर्स पर पेन एवं पेपर मोड में 4 मई 2025 को करवाया जायेगा। एग्जाम केवल एक शिफ्ट एवं एक दिन में संपन्न होगा। एग्जाम के लिए शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर 5 बजे तक रहेगी।
यहां से डाउनलोड करें सिटी इंटीमेशन स्लिप
- नीट यूजी सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर neet.nta.nic.in विजिट करें।
- होम पेज पर LATEST NEWS में Advance City Intimation for NEET(UG)-2025 is LIVE! पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।
सभी छात्र ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग परीक्षा शहर की जानकारी के लिए ही किया जा सकता है। यह एडमिट कार्ड के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है। किसी प्रकार की समस्या है जानकारी के लिए स्टूडेंट्स हेल्प लाइन नंबर 011- 40759000/011- 69227700 अथवा e-mail neetug2025@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड 1 मई को होंगे उपलब्ध
सभी छात्रों के लिए एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जायेंगे। एडमिट कार्ड एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। इसलिए परीक्षार्थी जब भी केंद्र पर जाएं तो प्रवेश पत्र एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से केंद्र पर लेकर जाएँ। बिना प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के आपका वेरिफिकेशन नहीं हो सकेगा और आपको एग्जाम देने से वंचित कर दिया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।