Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2024 Female Toppers: इन छात्राओं ने हासिल की नीट यूजी में AIR 1, 4-4 राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र से

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:47 AM (IST)

    NTA द्वारा मंगलवार 4 जून को जारी जारी NEET UG 2024 परिणाम अधिसूचना के मुताबिक AIR 1 प्राप्त करने वाली टॉप 20 महिला उम्मीदवारों (NEET UG 2024 Female Toppers) में राजस्थान की प्राचिता (रोल नंबर 3918040017) तमिलनाडु की शैलजा एस (रोल नंबर 4101170046) और राजस्थान की ईशा कोठारी (रोल नंबर 3906010801) भी शामिल हैं। इन सभी ने 99.9971285 पर्सेंटाइल स्कोर अर्जित किया।

    Hero Image
    NEET UG 2024 Female Toppers: राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र से 4-4 छात्राओं ने AIR 1 हासिल की।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग स्नातक दाखिले के लिए 5 मई को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - यूजी (NEET UG) 2024 के नतीजों की घोषणा पूर्व निर्धारित तिथि 14 जून से 10 दिन पहले ही यानी 4 जून को कर दी। एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं के लिए 24,06,079 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण किया था। इनमें से 23,33,297 उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिसमें से 13,16,268 छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। सफल उम्मीदवारों में कुल 67 छात्र-छात्राओं को फर्स्ट ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) प्राप्त हुई है, जिसमें से 20 महिला उम्मीदवार (NEET UG 2024 Female Toppers) भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - NEET 2024 Topper: सोशल मीडिया से दूरी और लगातार तैयारी ने दिलाई नागपुर के Subhan Sengupta को AIR 1, दो साल की तैयारी

    यह भी पढ़ें - Neet Exam Topper 2024: नीट में झारखंड के लाल ने तोड़ डाले सभी रिकॉर्ड, मानव प्रियदर्शी को मिला आल इंडिया रैंक वन

    NEET UG 2024 Female Toppers: इन छात्राओं ने हासिल की नीट यूजी में AIR 1

    NTA द्वारा जारी NEET UG 2024 परिणाम अधिसूचना के मुताबिक AIR 1 प्राप्त करने वाली टॉप 20 महिला उम्मीदवारों (NEET UG 2024 Female Toppers) में राजस्थान की प्राचिता (रोल नंबर 3918040017), तमिलनाडु की शैलजा एस (रोल नंबर 4101170046) और राजस्थान की ईशा कोठारी (रोल नंबर 3906010801) भी शामिल हैं। इन सभी ने 99.9971285 पर्सेंटाइल स्कोर अर्जित किया। वहीं, राज्यवार बात करें राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र से 4-4 छात्राओं ने AIR 1 प्राप्त करने वाली टॉप 20 महिला उम्मीदवारों में जगह बनाई हैं।

    यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2024: NTA ने समय से पहले घोषित किया नीट यूजी परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखें स्कोर, समित और देवेश Topper

    NEET UG 2024 Female Toppers List : AIR 1 हासिल करने वाली छात्राओं की सूची

    यह भी पढ़ें - NEET UG 2024 Result: नीट यूजी परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, रैंक और स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड