Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Exam Date 2025: नीट पीजी परीक्षा तिथि घोषित, 15 जून को आयोजित हो सकती है परीक्षा

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:13 PM (IST)

    नीट पीजी से पहले एसएस और एमडीएस सहित कई अन्य परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा हो चुकी है। इन एग्जाम की डेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसके अलावा अगर नीट यूजी परीक्षा की बात करें तो यह मई में आयोजित की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    NEET PG Exam Date 2025: नीट पीजी परीक्षा तिथि की घोषणा हो चुकी है। Image- freepik

    एजुकेशन डेस्क,नई दिल्ली। नीट पीजी परीक्षा तिथि की घोषणा हो गई है। यह परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित हो सकती है। एग्जाम डेट से जुड़ी यह जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक्स अकाउंट पर नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा जारी एक आधिकारिक सर्कुलर पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में कहा गया है कि नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 15 जून, 2025 को होने की संभावना है। हालांकि, कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि अभी तक अभी तक NMC ने आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.nmc.org.in/ पर इस संबंध में कोई नोटिस जारी नहीं की है। इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके। साथ ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अप्लाई कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    How to Register NEET PG Exam 2025: नीट पीजी परीक्षा के लिए ऐसे कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

    नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nmc.org.in/पर जाना होगा। अब, होमपेज पर उपलब्ध NEET PG परीक्षा के टैब पर क्लिक करें। अब, 2025 सेक्शन के तहत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। नीट पीजी आवेदन पत्र में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र रख लें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

    NEET UG Exam Date 2024: नीट यूजी परीक्षा तिथि भी जल्द हो सकती है घोषित 

    नीट पीजी के अलावा जल्द ही अंडरग्रेजुएट प्रोगाम में दाखिले के लिए यूजी परीक्षा तिथि की घोषणा हो सकती है। यह परीक्षा मई में कंडक्ट कराई जा सकती है।  

    NEET SS, MDS Exam Date 2025: नीट एमडीएस और नीट एसएस सहित अन्य तिथियां हो चुकी है घोषित 

    नीट एमडीएस, नीट एसएस और फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट सहित अन्य एग्जाम की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षाएं जनवरी, फरवरी और मार्च, 2025 को आयोजित की जाएंगी। इसके अनुसार, नीट एसएस एग्जाम का आयोजन 29 और 30 मार्च, 2025 को किया जाएगा। नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। इसके साथ ही FDST फॉर बीडीएस ग्रेजुएट एग्जाम 12 जनवरी, 2025 को कंडक्ट कराया जाएगा। बता दें कि एफएनबी एग्जिट एग्जामिनेशन 2025 का आयोजन मार्च/ अप्रैल 2025 में किया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

    यह भी पढ़ें: NBEMS Exam Calendar 2025 Out: 31 जनवरी को होगी नीट एमडीएस परीक्षा, एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर