NBEMS Exam Calendar 2025 Out: 31 जनवरी को होगी नीट एमडीएस परीक्षा, एनबीईएमएस ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नीट एमडीएस और एसएस सहित अन्य परीक्षाओं की तिथियां आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारीकी है। हालांकि एग्जाम की यह डेट्स अस्थायी है। इसका आशय यह है कि परीक्षा की डेट्स में बदलाव हो सकता है। इसलिए कैंडिडेट्स को पोर्टल पर नजर बनाए रखने की सलाह दी जाती है। साथ ही पीजी परीक्षा की तिथि अभी जारी नहीं की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBEMS) ने नीट एमडीएस, नीट एसएस और फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट सहित अन्य एग्जाम की घोषणा कर दी गई है। यह परीक्षाएं जनवरी, फरवरी और मार्च, 2025 को आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं तिथियों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एग्जाम डेट चेक कर सकते हैं। हालांकि, अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि यह परीक्षा की तिथियां अस्थायी है। इसका आशय यह है कि इनमें बदलाव हो सकता है। इसलिए सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए। साथ ही इस परीक्षा कैलेंडर में नीट पीजी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा गया है कि पीजी परीक्षा की तिथि उचित समय पर जारी की जाएगी।
NEET MDS, DNB, NEET SS Exam Date 2025: ये हैं एग्जाम की तिथियां
- फेलोशिप एंट्रेंस टेस्ट 16 जनवरी, 2025
- नीट एसएस एग्जाम 29 और 30 मार्च, 2025
-नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी, 2025
- एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (दिसंबर 2024)- फरवरी/ मार्च 2025
- डीएनबी (बोर्ड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल एग्जामिनेशन (अक्टूबर 2024)- जनवरी/ फरवरी, 2025
- डीएनबी सुपरस्पेशलिटी फाइनल थ्योरी एग्जामिनेशन- 17, 18, 19 जनवरी, 2025
-FDST फॉर बीडीएस ग्रेजुएट 12 जनवरी, 2025
एफएनबी एग्जिट एग्जामिनेशन 2025- मार्च/ अप्रैल 2025
अभ्यर्थी ध्यान दें कि एग्जाम से जुड़े किसी भी प्रश्न/ स्पष्टीकरण/हेल्प के लिए वे एनबीईएमएस के कम्युनिकेशन वेब पोर्टल पर https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर लिख सकते हैं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए जा रहे हैं, जिनकी हेल्प लेकर अभ्यर्थी आसानी से इस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
NEET MDS, DNB, NEET SS Exam Date 2025: नीट एमडीएस सहित अन्य परीक्षाओं की तिथि से जुड़ा नोटिस डाउनलोड करने के लिए फाॅलो करें ये सिंपल स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाना होगा। अब "परीक्षा" या "परीक्षा कैलेंडर" टैब पर क्लिक करें। एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर 2024" या "एनबीईएमएस परीक्षाओं की संभावित शेड्यूल 2024" लिंक देखें। अब परीक्षा शेड्यूल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। अब अपनी विशिष्ट परीक्षा का शेड्यूल जांचें।
NEET UG Exam Date 2025: सीबीटी मोड में हो सकती है नीट यूजी परीक्षा
नीट यूजी यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट यानी नीट यूजी परीक्षा का आयोजन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब सीबीटी मोड में हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें ताजा अपडेट मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।