Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी राउंड 2 काउंसिलिंग के लिए आवेदन कल से, नतीजे 12 दिसंबर को होंगे जारी

    Updated: Thu, 04 Dec 2025 11:34 AM (IST)

    मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी राउंड 2 के लिए काउंसिलिंग 5 दिसंबर से स्टार्ट हो जाएगी। छात्र 9 दिसंबर तक राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, सीट च ...और पढ़ें

    Hero Image

    neet pg 2nd round counselling 2025

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट पीजी काउंसिलिंग राउंड 1 काउंसिलिंग में सीट हासिल न कर पाने वाले छात्र अब दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं। राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन 5 दिसंबर से स्टार्ट हो जायेंगे जो 9 दिसंबर तक जारी रहेंगे। पंजीकरण के बाद अभ्यर्थी 6 से 9 दिसंबर से सीट च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग कर पाएंगे। दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम 12 दिसंबर को जारी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट पीजी राउंड 2 का पूरा शेड्यूल

    रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होने की तिथि 05 दिसंबर 2025
    रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 09 दिसंबर 2025 (दोपहर 12 बजे तक)
    च्वाइस फिलिंग की डेट 6 से 9 दिसंबर 2025
    च्वाइस लॉकिंग की तिथि 9 दिसंबर 2025 (शाम 4 से रात्रि 11:55 तक)
    राउंड 2 के लिए सीट प्रॉसेसिंग 10 से 11 दिसंबर 2025 
    राउंड 2 रिजल्ट जारी होने की तिथि 12 दिसंबर 2025 
    राउंड 2 रिपोर्टिंग की तिथि 13 से 21 दिसंबर 2025

    NEET PG Counselling 2025 round 2

    इन स्टेप्स को फॉलो कर छात्र कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

    • नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करनी होगी।
    • इसके बाद फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।

    कुल 4 राउंड में पूरी होगी एडमिशन प्रक्रिया

    पहले चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद दूसरे चरण की काउंसिलिंग 21 दिसंबर 2025 तक पूरी की जाएगी। दोनों ही राउंड में एडमिशन न प्राप्त कर पाने वाले अभ्यर्थी अगले चरणों की काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे। काउंसिलिंग कुल चार चरणों में पूर्ण की जाएगी। रिवाइज्ड शेड्यूल के मुताबिक 3rd राउंड की काउंसिलिंग 26 दिसंबर से 13 जनवरी 2026 तक और स्ट्रे राउंड के लिए काउंसिलिंग 15 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक संपन्न करवाई जाएगी। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी काउंसिलिंग शेड्यूल का पीडीएफ नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- DRDO CEPTAM 11: डीआरडीओ ने 764 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, आवेदन 9 दिसंबर से होंगे स्टार्ट