NEET PG counselling 2023: बदला नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल, अब आज तक करें च्वाइस फिलिंग पहले राउंड के लिए
NEET PG counselling 2023 पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग प्रकिया 04 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। मेडिकल स्टूडेंट्स इस दौर के लिए आज यानी कि 04.08.2023 की सुबह 1000 बजे तक विकल्प भर सकते हैं। विकल्पों के लिए लॉकिंग प्रक्रिया आज 03.08.2023 की शाम 0500 बजे से 04.08.2023 की सुबह 1000 बजे तक चलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क। NEET PG counselling 2023: नीट नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल रिवाइज्ड हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमडी, एमएस और एमडीएस प्रोगाम में दाखिले के लिए आयोजित हो रही काउंसिलिंग के लिए बदला हुआ कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in/pg-medical-counselling पर जारी किया गया है। इसके मुताबिक, पहले राउंड के लिए च्वाइस फिलिंग प्रकिया 04 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगी। मेडिकल स्टूडेंट्स इस दौर के लिए आज यानी कि 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक विकल्प भर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना
विकल्पों के लिए लॉकिंग प्रक्रिया आज 03.08.2023 की शाम 05:00 बजे से 04.08.2023 की सुबह 10:00 बजे तक चलेगी। अब ऐसे में, जो भी कैंडिडेट्स इस दौर में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल पर जाकर बदली हुई तिथियों को देख सकते हैं। बता दें कि इसके पहले पहले नीट पीजी कांउसिलिंग के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त थी। वहीं, विकल्प भरने की अंतिम तिथि 2 अगस्त थी लेकिन अब च्वाइस फिल करने की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।
इस दिन जारी होंगे नतीजे
NEET PG काउंसलिंग 2023 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम अब 5 अगस्त के बजाय 7 अगस्त को घोषित किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों को 8 से 14 अगस्त, 2023 के बीच आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।
इस दिन से शुरू होंगे सेकेंड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन
नीट पीजी काउंसिलिंग के दूसरे चरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान की प्रक्रिया 17 अगस्त, 2022 से शुरू होगी, जो कि 22 अगस्त, 2022 तक चलेगी। वहीं, उम्मीदवारों के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 19 अगस्त, 2023 से 22 अगस्त, 2023 तक चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।