NEET PG Counselling 2023: आज तक करें नीट पीजी राउंड 1 के लिए च्वाइस फिलिंग, 5 अगस्त को जारी होंगे नतीजे
NEET PG Counselling 2023 सीट आवंटन परिणाम 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को 6 अगस्त 2023 को एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अलॉट किए गए कॉलेज में कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 07 अगस्त से 13 अगस्त 2023 तक की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सीटों की पुष्टि/जॉइनिंग के लिए कॉलेज/संस्थान को अपने मूल दस्तावेज ले जाकर प्रस्तुत करने होंगे।

एजुकेशन डेस्क। NEET PG Counselling 2023: नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया आज समाप्त हो रही है। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने इस प्रक्रिया में हिस्सा लिया है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आज रात 11 बजकर 55 मिनट पर अपने विकल्पों को भर दें। इसके साथ ही आज, दोपहर 3 बजे से रात 12 बजे तक कैंडिडेट्स को अपनी च्वाइस को लॉक करना होगा। इसके बाद किसी भी अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के लिए च्वाइस फिलिंग के बाद चयन को लॉक करना महत्वपूर्ण है। अगर कोई छात्र- छात्राएं निर्धारित समय सीमा से पहले अपनी पसंद को लॉक करने में विफल रहते हैं, तो उनकी कॉलेज की प्राथमिकताएं ऑटो लॉक हो जाएंगी।
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए कैंडिडेट्स को एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
NEET Counselling 2023: ये है नीट पीजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल
नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए पंजीकरण- 27 जुलाई से 1 अगस्त 2023 तक
नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग और लॉकिंग- 28 जुलाई से 2, 2023
नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया 3 से 4 अगस्त, 2023
नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम राउंड 1 5-अगस्त-23
नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने की तिथि 6-अगस्त-23
नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग करने की तिथि- 7 से 13 अगस्त, 2023 तक
NEET PG Counselling 2023: 5 अगस्त को जारी होंगे नतीजे
एमसीसी नीट पीजी 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए सीट आवंटन परिणाम 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को 6 अगस्त, 2023 को एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करने होंगे। अलॉट किए गए कॉलेज में कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 07 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक की जाएगी। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि सीटों की पुष्टि/जॉइनिंग के लिए कॉलेज/संस्थान को अपने मूल दस्तावेज ले जाकर प्रस्तुत करने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।