Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Counseling 2022: नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित, 7 अक्टूबर तक कॉलेजों में करें रिपोर्ट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 11:50 AM (IST)

    NEET PG Counseling 2022 मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) की ओर से जारी सूचना के मुताबिक राउंड 1 NEET PG सीट आवंटन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए 7 अक्टूबर तक रिपोर्ट करना होगा।

    Hero Image
    नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो चुका है। image- Freepik

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET PG Counseling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (Medical Counselling Committee) ने नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। MCC ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test Postgraduate, NEET PG) के राउंड1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट का mcc.nic.in पर किया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमसीसी आज यानी 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे एमडी और एमएस सीटों के लिए राउंड 1 सीट आवंटन पत्र जारी किए हैं। इसके बाद, दोपहर 12 बजे से रिपोर्टिंग शुरू हो जाएगी। इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवंटन पत्र 01.10.2022 के 11:00 सुबह से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। वहीं रिपोर्टिंग आज 01.10.2022 के दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी।

    NEET PG 2022 first seat allotment result: रिपोर्टिंग के इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत  

    नीट पीजी एडमिट कार्ड

    नीट पीजी रिजल्ट/रैंक लेटर

    कक्षा 10 की मार्कशीट / जन्म प्रमाण पत्र

    एमबीबीएस मार्कशीट

    एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट

    इंटर्नशिप कंप्लीट का प्रमाण पत्र

    एमसीआई/एसएमसी द्वारा बनाया गया स्थायी/अनंतिम पंजीकरण प्रमाण पत्र

    वैध फोटो आईडी प्रूफ (पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी/पासपोर्ट/आधार कार्ड)

    जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

    दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

    NEET PG Counseling 2022: नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स 

    नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एमसीसी की आधिकारिक साइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण में कुंजी और सबमिट पर क्लिक करें। आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।

    10 अक्टूबर से शुरू होगा दूसरा राउंड 

    NEET PG राउंड 2 पुराने शेड्यूल के अनुसार 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    4 राउंड में आयोजित हो रही है काउंसिलिंग 

    NEET PG 2022 काउंसलिंग चार राउंड में आयोजित की जा रही है। इनमें राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड शामिल है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, NEET PG काउंसलिंग का प्रत्येक राउंड एक अलग राउंड होता है और प्रत्येक राउंड के नियम अलग-अलग होते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner