Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Admit Card 2023: जारी हुए नीट पीजी एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड, एग्जाम 5 मार्च

    NEET PG Admit Card 2023 आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 को जारी किए जाने की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर लॉग-इन करके इसे डाउनलोड कर लें।

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Mon, 27 Feb 2023 11:15 AM (IST)
    Hero Image
    NEET PG Admit Card 2023: नीट पीजी का आयोजन एडमिट कार्ड से 5 मार्च की प्रस्तावित परीक्षा दे सकेंगे।

    एजुकेशन डेस्क। NEET PG Admit Card 2023: एक तरफ जहां मेडिकल पीजी दाखिले के लिए 5 मार्च 2023 को प्रस्तावित नीट पीजी 2023 प्रवेश परीक्षा को स्थगित किए जाने को लेकर उच्चतम न्यायालय में आज, 27 फरवरी को सुनवाई होनी है, तो दूसरी तरफ प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने वाले आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाने की जानकारी भी मिल रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एनबीई द्वारा नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 का जारी कर दिया गया है और जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट, natboard.edu.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Admit Card 2023: इन स्टेप में करें डाउनलोड नीट पीजी एडमिट कार्ड

    ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें अपना नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद लॉग-इन सेक्शन में जाना होगा और अपने विवरणों (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म-तिथि, आदि) के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। इस प्रकार लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड लिंक

    NEET PG Admit Card 2023: नीट पीजी के 5 मार्च को आयोजन पर आज होगा फैसला

    भले ही रिपोर्ट्स के अनुसार नीट पीजी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाने की जानकारी मिल रही हो, लेकिन प्रवेश परीक्षा के निर्धारित कार्यक्रम 5 मार्च को आयोजित किए जाने पर असमंजस बरकरार है। परीक्षा के लिए आवेदन किए कुछ उम्मीदवारों ने ही एंट्रेंस टेस्ट को 2-3 बाद आयोजित की जाने की मांग को उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की है। इस याचिका पर आज, 27 फरवरी को सुनवाई होनी है। माना जा रहा है कि परीक्षा का आयोजन निर्धारित तारीख पर ही होगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा, इस फैसला आज होने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें - NEET PG 2023: आज फिर होगी नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने की है मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई