Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG 2023: 5 मार्च को ही होगी नीट पीजी परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट में खारिज हुई स्थगित करने की मांग वाली याचिका

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 04:12 PM (IST)

    NEET PG 2023 प्रवेश परीक्षा का आयोजन निर्धारित 5 मार्च को होगा या नहीं इस पर फैसला आज 27 फरवरी को उच्चतम न्यायालय में हो गया। परीक्षा के लिए आवेदन किए कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा को 2-3 माह के आगे बढ़ाने की मांग के साथ याचिका कर दी गई।

    Hero Image
    NEET PG 2023: नीट पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड से पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला।

    एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023: नीट पीजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन NBEMS द्वारा निर्धारित तिथि 5 मार्च 2023 को ही किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में इस परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया गया है। इस मामले पर आज, 27 फरवरी 2023 को हुई सुनवाई के बाद उच्चतम न्यायालय की खण्डपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लेकर बन रही असमंजस की स्थिति समाप्त हो गई है। दूसरी तरफ, सुनवाई के दौरान एनबीईएमएस की पक्ष रख रहे एएसजी ने कहा कि नीट पीजी 2023 एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीट पीजी 2023 पर आज होनी थी सुनवाई

    बता दें कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा पोस्ट-ग्रेजुएशन लेवल को डिग्री (एमडी, एमएस) और डिप्लोमा कोर्सेस में वर्ष 2023-24 के दौरान एडमिशन हेतु उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट पीजी 2023 के आयोजन को निर्धारित तारीख 5 मार्च से दो-तीन माह के लिए आगे बढ़ाए जाने की मांग वाली उच्चतम न्यायालय में दायर एक याचिका पर आज, 27 फरवरी को फिर से सुनवाई होनी थी। नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन किए कुछ उम्मीदवारों द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया था कि एग्जाम को मई या जून के अंत तक के लिए टाल दिया जाए।

    NEET PG 2023: 24 फरवरी को भी हुई थी सुनवाई

    नीट पीजी 2023 को स्थगित किए जाने की मांग वाली याचिका पर इससे पहले 24 फरवरी 2023 को भी सुनवाई हुई थी। मामले की सुनवाई कर रही उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एस. रवींद्र भट्ट और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्त की खण्डपीठ ने NBEMS को निर्देश दिए थे कि मांगी गई सूचनाओं और उम्मीदवारों के समाधान के साथ अपना पक्ष रखे। इसके बाद सुनवाई को सोमवार, 27 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया था।

    यह भी पढ़ें - NEET PG 2023: अब सोमवार को होगी सुप्रीम कोर्ट में नीट पीजी तारीखों पर सुनवाई, परीक्षा स्थगित करने की है मांग

    बता दें कि NBEMS ने नीट पीजी 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया द्वारा 27 जनवरी तक संचालित की थी। हालांकि, सरकार द्वारा अनिवार्य इंटर्नशिप के लिए कट-ऑफ डेट को आगे बढ़ाए जाने के कारण एनबीईएम ने उम्मीदवारों को 9 से 12 फरवरी तक एक बार फिर से आवेदन का मौका दिया था। इसके बाद अब परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया जाना है, जिसके लिए नीट पीजी 2023 एडमिट कार्ड का भी इंतजार उम्मीदवारों को है।