Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Answer Key 2025: पहली बार जारी होगी नीट पीजी आंसर-की, नया पोर्टल भी जल्द ही होगा एक्टिव

    राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से पहली बार नीट पीजी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी की जाएगी। आंसर-की जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंसर-की जारी करने के लिए एक नया पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है। नीट पीजी की परीक्षा 03 अगस्त को आयोजित कराई गई थी।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:34 AM (IST)
    Hero Image
    NEET PG 2025 Answer Key: इस दिन हुई थी परीक्षा।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से पहली बार नीट पीजी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी की जाएगी। बता दें, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड ने 21 अगस्त को यह घोषणा करते हुए बताया है कि नीट पीजी परीक्षा में पारदर्शिता लाने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए नीट पीजी परीक्षा के लिए पहली बार आसंर-की जारी की जाएगी। आंसर-की जारी करने के लिए उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक नया पोर्टल भी बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनबीईएमएस की ओर से नीट पीजी परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 03 अगस्त को किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 2.42 लाख उम्मीदवार शामिल हुई थे। बता दें, यह परीक्षा देशभर के 301 शहरों और 1052 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। इसके अलावा, 19 अगस्त को पीडीएफ फॉर्मेट में नीट पीजी का रिजल्ट भी जारी किया गया था। हालांकि परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर 29 अगस्त को अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

    ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे आंसर-की

    एनबीईएमएस की ओर से नीट पीजी परीक्षा के लिए आंसर-की पहली बार जारी की जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से आसानी से आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। 

    • नीट पीजी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर विजिट करना होगा।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर नीट पीजी आंसर-की लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
    • इसके बाद आंसर-की आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
    • आंसर-की डाउनलोड करने के बाद अंत में आप इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

    आंसर-की के लिए नया पोर्टल

    एनबीईएमएस की ओर से यह भी बताया गया है कि आंसर-की डाउनलोड करने के लिए एक नया ऑनलाइन पोर्टल भी बनाया जा रहा है। जहां से उम्मीदवार आसानी से नीट पीजी परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, बोर्ड की ओर से जल्द ही यह पोर्टल लाइव भी कर दिया जाएगा। आंसर-की से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: HTET Result 2025: रिजल्ट से पहले बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी, जल्द ही यहां bseh.org.in से कर सकेंगे चेक