Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HTET Result 2025: रिजल्ट से पहले बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी, जल्द ही यहां bseh.org.in से कर सकेंगे चेक

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 10:03 AM (IST)

    हरियाणा पात्रता परीक्षा (HTET) रिजल्ट से पहले उम्मीदवारों को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है। बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन 25 और 26 अगस्त को 22 जिलों में करवाया जाएगा। जो उम्मीदवार इस प्रक्रिया में शामिल नहीं होंगे उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ पहचान-पत्र और एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।

    Hero Image
    HTET Result 2025: इस दिन होगा बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा पात्रता परीक्षा 2024 को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल हरियाणा बोर्ड ने घोषणा की है कि HTET Result से पहले परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा और इसके बाद ही बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें, हरियाणा बोर्ड की ओर से उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 22 जिलों में 25 और 26 अगस्त को बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। बोर्ड की ओर से यह भी बताया गया है, कि जिन जिलों में बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होनी है, उन जिलों व विद्यालयों से संबंधित सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए विद्यालयों की सूची को देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दस्तावेजों को साथ लाएं

    उम्मीदवार बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए किसी भी केंद्र में जा सकते हैं। बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपने साथ पहचान-पत्र और एडमिट कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, बोर्ड की ओर से यह सूचना भी दी गई है कि आधिकारिक वेबसाइट में सूची में दिए गए रोल नंबर वाले उम्मीदवार ही बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित हो सकेंगे। साथ ही जो उम्मीदवार तय तिथियों में इस प्रक्रिया को पूरी नहीं करेंगे, बोर्ड की ओर से उनका रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपना बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन अवश्य करवा लें। 

    इस दिन हुई थ परीक्षा

    हरियाणा बोर्ड की ओर से हरियाणा पात्रता परीक्षा (HTET) का आयोजन हरियाणा के 673 परीक्षा केंद्रों में 30 और 31 जुलाई को किया गया था। इस परीक्षा में लगभग 4 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इसके साथ ही हरियाणा बोर्ड की ओर से 31 जुलाई को परीक्षा से संबंधित आसंर-की भी जारी कर दी गई थी, जिसके लिए उम्मीदवारों ने 01 से 03 अगस्त तक गलत उत्तर के संदर्भ में अपनी आपत्ति को दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें: HPBOSE Supplementary Result 2025: जल्द ही जारी होगा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक