NEET MDS 2025: नीट एमडीएस परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू, अप्रैल में एग्जाम और मई में जारी होगा रिजल्ट
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) फॉर्म में गलत पिक्चर को करेक्ट करने के लिए फाइनल करेक्शन विंडो 17 मार्च को खुलेगी और यह 31 मार्च 2025 तक ओपन रहेगी। इस दौरान कैंडिडेट्स अपने तस्वीर में करेक्शन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल 2025 को किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट एमडीएस परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 18 फरवरी, 2025 से शुरू हो रही है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक दोपहर 3 बजे के बाद से ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 (रात 11 बजकर 55 मिनट) है। लास्ट डेट बीतने के बाद, कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
NEET MDS 2025: नीट एमडीएस परीक्षा से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी होने की तारीख- 17 फरवरी, 2025
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू- 18 फरवरी, 2025 दोपहल, 3 बजे
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 10 मार्च, रात 11 बजकर 55 मिनट
नीट एमडीएस परीक्षा का आयोजन की तिथि- 19 अप्रैल, 2025
नीट एमडीएस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 15 अप्रैल, 2025
नीट एमडीएस परीक्षा परिणाम की घोषणा- 19 मई, 2025
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की ओर से परीक्षा के लिए हाल ही में अधिसूचना जारी की गई है। इसके अनुसार, आवेदन फॉर्म 10 मार्च, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों को इस एग्जाम में शामिल होने के लिए बतौर परीक्षा शुल्क 3,500 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 2,500 रुपये फीस देनी होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 अप्रैल, 2025 को जारी किए जाएंगे।
19 मई को घोषित नीट एमडीएस परीक्षा परिणाम
परीक्षा का आयोजन 19 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। एग्जाम के ठीक एक महीने बाद यानी कि 19 मई,2025 को परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। सीबीटी टेस्ट मेथेड के बारे में जानकारी देने के लिए डेमो टेस्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। यह लिंक 9 अप्रैल, 2025 को एक्टिव हो सकता है।
नीट एमडीएस परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की होगी। एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाएगा। बिना प्रयास किए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं दिए जाएंगे। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।