Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET 2022 Result: यहां जानिए नीट यूजी में ऑल इंडिया टॉप करने वाली तनिष्का ने कैसे की तैयारी

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2022 10:43 AM (IST)

    NEET 2022 Result नीट यूजी परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल करेन वाली छात्रा तनिष्का नीट यूजी के अलावा जेईई मेंस परीक्षा में भी बेहतर स्कोर हासिल कर चुकी हैं। उन्होंने इस एग्जाम में 99.50 अंक हासिल किए हैं।

    Hero Image
    नीट यूजी टॉपर तनिष्का ने रोजाना 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी कर परीक्षा में पाई सफलता

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। NEET 2022 Result: देश भर में इस वक्त राजस्थान की तनिष्का की चर्चा हो रही है। तनिष्का ने नीट यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल की है। एग्जाम में राजस्थान की तनिष्का ने 720 में से 715 अंक हासिल किए हैं। देश भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाली तनिष्का देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शुमार दिल्ली के एम्स से MBBS करना चाहती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट्स में छात्रा की ओर से यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान की छात्रा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली से एमबीबीएस करना चाहती हैं। नीट यूजी ऑल इंडिया टॉपर कार्डियो, न्यूरो या ऑन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन हासिल करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप खुद को स्थापित करके दूसरों की मदद करके।

    वहीं इस संबंध में छात्रा के कोचिंग संस्थान ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा कि, " परीक्षा की तैयारी करने के लिए वह कांस्पेट को गहराई से समझने के लिए अधिक से अधिक प्रश्न पूछती थी और कभी झिझकती नहीं थी। इसके अलावा, जब कभी-कभी परीक्षा में अंक कम आते थे, तो माता-पिता उसे प्रेरित करते थे। उन्होंने कभी भी उन पर अंकों के लिए दबाव नहीं डाला और हमेशा ही सकारात्मकता के साथ तैयारी के लिए प्रेरित किया।

    7 घंटे करती थी सेल्फ स्टडी

    नीट यूजी टॉपर तनिष्का रोजाना 6-7 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं। छात्रा ने इस साल 12वीं कक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है, जबकि 10वीं कक्षा में उसने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। NEET AIR 1 हासिल करने के अलावा, उन्होंने 99.50 पर्सेंटाइल हासिल करके JEE Main 2022 परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।

    ये हैं टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स

    राजस्थान की तनिष्का के अलावा, दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा को दूसरी रैंक, कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले को तीसरी, कर्नाटक की रुचा पावाशे को चौथी और तेलंगाना की एराबेली सिद्धार्थ राव को पांचवीं रैंक हासिल हुई है।