Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NTSE: दिल्ली राज्य की स्टेज 1 राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्थगित, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया नोटिस

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jan 2022 04:08 PM (IST)

    निदेशालय द्वारा 6 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार एनसीईआरटी द्वारा से प्राप्त पत्र के अनुपालन में 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाने वाली स्टेट लेवल स्टेज 1 एनटीएसई परीक्षा से सम्बन्धित सभी गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती हैं।

    Hero Image
    नई तारीख की घोषणा एनसीईआरटी से अगली सूचना के प्राप्त होने के बाद (आधिकारिक वेबसाइट पर) अपलोड की जाएगी।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। एनटीएसई स्टेज 1 परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे दिल्ली राज्य के उम्मीदवारों के लिए के महत्वपूर्ण अलर्ट। दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) दिल्ली के लिए स्टेट लेवल स्टेज 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। निदेशालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, edudel.nic.in पर वीरवार, 6 जनवरी 2022 को जारी सर्कुलर के अनुसार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा से प्राप्त पत्र के अनुपालन में 16 जनवरी 2022 को आयोजित की जाने वाली स्टेट लेवल स्टेज 1 एनटीएसई परीक्षा से सम्बन्धित सभी गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक लगाई जाती हैं। निदेशालय द्वारा अपने नोटिस में कहा गया है कि परीक्षा की नई तारीख की घोषणा एनसीईआरटी से अगली सूचना के प्राप्त होने के बाद (आधिकारिक वेबसाइट पर) अपलोड की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने राजधानी में संचालित सभी सरकारी स्कूलों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों, एनडीएमसी, डीसीबी के स्कूलों से प्रमुखों से अपील की है कि वे अपने सम्बन्धित छात्र-छात्राओं को एनटीएसई दिल्ली स्टेट लेवल स्टेज 1 परीक्षा को स्थगित किए जाने के सम्बन्ध में सूचना दे दें।

    इस लिंक से देखें नोटिस

    बता दें कि राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) का आयोजन परीक्षा वर्ष में कक्षा 10 में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की पहचान और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से किया जाता है। परीक्षा के दो चरण होते हैं। स्टेज 1 में परीक्षा का आयोजन विभिन्न राज्यों के माध्यमिक शिक्षा विभाग या अन्य सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जाता है। दिल्ली के लिए एनटीएसई स्टेज 1 का आयोजन राज्य सरकार के शिक्षा निदेशालय के साइंस ब्रांच द्वारा किया जाता है। निदेशालय द्वारा एनटीएसई दिल्ली स्टेट लेवल स्टेज 1 परीक्षा के 16 जनवरी 2022 के आयोजन की घोषणा 1 नवंबर 2021 को सर्कुलर जारी करते हुए की गयी थी।