Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JMI RCA 2024: UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए जामिया फ्री कोचिंग में दाखिले की अधिसूचना जारी

    Updated: Wed, 13 Mar 2024 07:40 AM (IST)

    जामिया के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जामिया फ्री कोचिंग में दाखिले (JMI RCA Admission 2024) के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर उपलब्ध कराए जाने ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    Hero Image
    JMI RCA Admission 2024: आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई 2024 निर्धारित की गई है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे ऐसे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर जो कि आर्थिक समस्यों की चलते महंगे कोचिंगों में दाखिला नहीं पाते हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित किए जा रहे रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडेमी (RCA) में इस साल दाखिले (JMI RCA Admission 2024) के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला (JMI RCA Admission 2024) लेने वाले JMI RCA में अल्पसंख्य समुदायों के साथ-साथ अनुसूचित जातियां (SC), अनुसूचित जनजातियों (ST) और सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों को UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाती है। साथ ही, इन स्टूडेंट्स की फूडिंग और लॉजिंग की भी व्यस्था भी जामिया के सेंटर फॉर कोचिंग एण्ड करियर प्लानिंग द्वारा की जाती है।

    JMI RCA Admission 2024: प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 18 मार्च से

    जामिया के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जामिया फ्री कोचिंग में दाखिले (JMI RCA Admission 2024) के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jmicoe.in पर उपलब्ध कराए जाने ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 19 मई 2024 निर्धारित की गई है। हालांकि, इसके बाद कैंडिडेट्स को सबमिट किए गए अप्लीकेशन में सुधार का मौका 21 व 22 मई को दिया जाएगा।

    JMI RCA Admission 2024: प्रवेश परीक्षा 1 जून को

    आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जामिया के सेंटर फॉर कोचिंग एण्ड करियर प्लानिंग द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन से बहुविक्लपीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक निबंध का पेपर आयोजित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें - IAS-PCS बनना चाहते हैं तो जानिये जामिया मिल्लिया इस्लामिया का ताजा आफर, मुफ्त में कोचिंग के लिए करें आवदेन

    JMI RCA दाखिले के लिए लिखित परीक्षा के आयोजन के बाद नतीजों की घोषणा 20 जून को की जाएगी और इसके बाद इंटरव्यू राउंड का आयोजन 24 जून से 7 जुलाई तक किया जाएगा। फिर अंतिम परिणामों की घोषणा 12 जुलाई को की जाएगी।