IP CET Result 2020: यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित, इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने जारी की सफल उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट
IP CET Result 2020 आईपी यूनिवर्सिटी ने सीईटी रिजल्ट घोषित करने के साथ ही विभिन्न कोर्सेस के लिए दाखिले के लिए योग्य पाये गये उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जिसमें इन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ मेरिट लिस्ट में उनकी रैंक भी घोषित कर दी है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IP CET Result 2020: नई दिल्ली स्थित गुरू गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी यानि आईपी यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी), 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। आईपी यूनिवर्सिटी ने सीईटी रिजल्ट 2020 घोषित करने के साथ ही विभिन्न कोर्सेस के लिए दाखिले के लिए योग्य पाये गये उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की, जिसमें इन उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर के साथ-साथ मेरिट लिस्ट में उनकी रैंक भी घोषित कर दी है। जो उम्मीदवार सितंबर माह के दौरान आयोजित आईपी यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित हए थे, वे अपना आईपी यूनिवर्सिटी सीईटी 2020 रिजल्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट, ipu.ac.in पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
आईपी यूनिवर्सिटी सीईटी 2020 रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक
ऐसे देखें आईपी यूनिवर्सिटी सीईटी रिजल्ट 2020
उम्मीदवारों को अपना आईपी यूनिवर्सिटी सीईटी रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करन के बाद होम पेज पर दिये गये एडमिशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर 8 अक्टूबर के साथ में दिये गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फिर नये पेज पर अपने सम्बन्धित कोर्स के पीडीएफ के लिंक पर क्लि करना होगा। इसके बाद उस कोर्स के लिए रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में खुल जाएगा। जिसमें उम्मीदवार अपना रोल नबंर ctrl+f की मदद से अपना रोल नंबर और रैंक चेक कर सकते हैं।
इन कोर्सेस के लिए जारी हुए सीईटी रिजल्ट 2020
- एडीसीजीसी
- बीए अर्थशास्त्र
- बीए अंग्रेजी
- बीए पत्रकारिता जनसंचार
- बीसीए
- बीएड
- बीएड- विशेष शिक्षा
- होस्पिटलिटी
- बीएससी नर्सिंग
- बीएशसी नर्सिंग पोस्ट बेसिक
- बी.एससी योग
- बीटेक (जैव प्रौद्योगिकी)
- बीटेक। (लैटे. B.Sc.)
- बीटेक। (लैट. डिप्लोमा)
- एमए क्रिमिनोलॉजी
- एमए अर्थशास्त्र
- एमए अंग्रेजी
- एमए मास कम्युनिकेशन
- मास्टर हेरिटेज मैनेजमेंट
- एमबीए
- एमबीए (आईटी)
- एमसीए (लैट.)
- एम.एड.
- मोट न्यूरोलॉजी
- एम.फिल। नैदानिक मनोविज्ञान
- एम.फिल पीएसडब्ल्यू
- एमपीओ
- एमपीटी
- एमएससी (बीसी)
- एमएससी (ईएम)
- एमएससी (फोरेंसिक विज्ञान)
- एमएससी (एमसीडीडी)
- एमएससी (एनआरएम)
- एमएससी (नर्सिंग)
- एमएससी (योग)
- एम.टेक (बायोटेक्नोलॉजी)
- एमटेक (केमिकल इंजीनियरिंग)
- एमटेक कंप्यूटर साइंस ग्रुप
- एमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स समूह
- एमटेक इंजी. भौतिक विज्ञान
- एमटेक (एनसीटी)
- एमटेक रोबोटिक्स ऑटोमेशन
- एमटेक टूल इंजी
- परा
- पीजीडी सीसीएल
- पीजीडी डीएसएम
- पीजीडी विक्टिमोलॉजी
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।