Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSE 10th Result 2020: गुरुग्राम में जुड़वां भाई-बहनों ने किया स्कूल टॉप, दोनों को मिले बराबर अंक

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jul 2020 04:46 PM (IST)

    स्कॉटिश हाइ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों अनंदिता मिश्रा और आदित्य मिश्रा ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में दसवीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया।

    Hero Image
    ICSE 10th Result 2020: गुरुग्राम में जुड़वां भाई-बहनों ने किया स्कूल टॉप, दोनों को मिले बराबर अंक

    गुरुग्राम [प्रियंका दुबे मेहता]। सीआईएससीई बोर्ड में 10वीं क्लास में गुरुग्राम में दो जुड़वां बच्चों ने स्कूल टॉप किया है। अनंदिता मिश्रा और आदित्य मिश्रा दोनों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा भी एक साथ दी और परीक्षा में एक सामान अंक से पास भी हुए हैं। स्कॉटिश हाइ इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों अनंदिता मिश्रा और आदित्य मिश्रा ने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में दसवीं कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक से अंक प्राप्त करना सबसे बड़ी खुशी साबित हुई है। विद्यार्थियों की मां प्रीति मिश्रा के मुताबिक दोनों ही बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियों में भी पूरी रुचि लेते हैं। उन्होंने केवल पाठ्यक्रम ही नहीं बल्कि अन्य विषयों में भी लगातार पढ़ाई की है।

    यही वजह है कि अनंदिता को लेखन का शौक है जिसे वे अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से लेख लिखकर पूरा करती हैं। दोनों ने आगे की कक्षा में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स विषय को चुना है। अनंदिता अर्थशास्त्र पढ़कर शोध में जाना चाहती हैं तो आदित्य कंप्यूटर साइंस में अपना कॉरियर बनाना चाहते हैं। लॉकडाउन में दोनों भाई बहनों ने अपने-अपने क्षेत्र में कुछ कोर्स भी किए।

    मां-बाप को दिया सफलता का श्रेय

    आदित्य ने इस दौरान हारवर्ड यूनिवर्सिटी से अल्पकालिक कोर्स भी किया है। माता-पिता इस सफलता का श्रेय उनकी लगातार मेहनत को देते हैं। निरवाणा कंट्री निवासी आदित्य और अनंदिता का कहना है कि उनके लिए अच्छे अंकों से ज्यादा खुशी एक से अंक लाने की है। पिछली कक्षाओं में भी अंकों में वे लगभग आगे-पीछे ही रहते थे।

    स्कूल प्राचार्य ने की तारीफ

    स्कूल प्राचार्य सुधा गोयल के मुताबिक विद्यार्थियों की प्रतिभा हर क्षेत्र में अद्वितीय रही है। नेविगेशन एप्लीकेशन कंपनी में मैनेजर पिता प्रभाकर नाथ मिश्रा के मुताबिक बच्चों की मेहनत का इतने खूबसूरत नतीजे की खुशी वे बयां भी नहीं कर सकते।

    बता दें कि सीआईएससीई बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इच्छुक छात्र इसकी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।