Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली यूनिवर्सिटी और Google Cloud ने मिलाया हाथ, छात्रों के लिए AI बेस्ड शिक्षा पर होगा काम

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:27 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने गूगल क्लाउड के साथ मिलकर छात्रों को एआई क्लाउड कंप्यूटिंग साइबर सुरक्षा जैसे कौशल प्रदान करने का समझौता किया है। इस सहयोग से छात्रों को उद्योग में अग्रणी पाठ्यक्रम मिलेंगे साथ ही हैकथान और वेबिनार में भाग लेने का अवसर मिलेगा। छात्रों को नोटबुकएलएम नामक एआई-आधारित अध्ययन सहायक भी मिलेगा जो उन्हें पढ़ाई में मदद करेगा। इस पहल से नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    डीयू और गूगल क्लाउड ने किया समझौता, साथ करेंगे काम। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने गूगल क्लाउड के साथ मिलकर एक बहु-वर्षीय सहयोग की घोषणा की है। इसका उद्देश्य छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सुरक्षा, डेटा विश्लेषण और डिजिटल साक्षरता में अत्याधुनिक कौशल प्रदान करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सहयोग भारत में उच्च शिक्षा के भविष्य को नई परिभाषा देगा। गुरुवार को डीयू और गूगल क्लाउड की ओर से इस आशय के एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए।

    इस दौरान डीन ऑफ काॅलेजज प्रो. बलराम पाणी ने कहा, डीयू देश का नंबर वन विश्वविद्यालय है। इस सहयोग से गूगल और डीयू दोनों को लाभ होगा।

    डीयू रजिस्ट्रार डाॅ. विकास गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में तकनीक का प्रयोग काफी बढ़ रहा है। डीयू ने एनईपी 2020 के अनुरूप ऐसे कई कोर्स शुरू किए हैं। उन्होंने कहा, छात्र एक विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से उद्योग में अग्रणी पाठ्यक्रमों में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं।

    डीन एफओटी प्रो. संजीव सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम उद्योग में अग्रणी पाठ्यक्रमों में व्यावहारिक प्रयोगशालाएं, मूल्यांकन और प्रमाणन भी प्रदान करता है।

    छात्रों को कैंपस में आयोजित होने वाले हैकथान और वेबिनार से भी लाभ होगा, जिसमें गूगल क्लाउड प्रमाणपत्र प्राप्त करने के अवसर भी शामिल हैं। इसके अलावा, इस सहयोग का उद्देश्य छात्र स्टार्टअप्स के लिए इनक्यूबेशन सहायता प्रदान करके नवाचार को बढ़ावा देना है।

    इसमें तकनीकी सहायता और क्लाउड क्रेडिट प्राप्त करने की संभावना शामिल है। विश्वविद्यालय शिक्षण अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल वर्कशाप फार एजुकेशन को भी एकीकृत करेगा।

    इस पहल का उद्देश्य उद्योग-मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करके छात्रों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में करियर के लिए तैयार करना है।

    ये संयुक्त प्रयास करियर की तैयारी को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने, उद्यमशीलता की सोच को बढ़ावा देने और डीयू के जीवंत परिसरों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

    गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि श्रीधरन ने कहा कि डीयू के साथ हमारा सहयोग भारत में एक एआइ-सक्षम शैक्षणिक पारिस्थितिकी तंत्र को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    छात्रों को इससे नोटबुकएलएम एक एआई-संचालित व्यक्तिगत अध्ययन सहायक, की सुविधा मिलेगी, जो उन्हें जटिल पाठ्यक्रम को समझने, सार्थक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और अपने नोट्स व शोध सामग्री के आधार पर उत्तर देकर अपनी समझ को गहरा करने में मदद करेगा।

    शिक्षा के अलावा, गूगल क्लाउड छात्र-नेतृत्व वाले हैकथान का समर्थन करके और विश्वविद्यालय के गतिशील छात्र समुदाय से उभर रहे शुरुआती स्टार्टअप्स को मार्गदर्शन प्रदान करके नवाचार को बढ़ावा देगा।

    यह भी पढ़ें- आम आदमी पार्टी का छात्र संगठन ASAP लड़ेगा DUSU का चुनाव, एबीवीपी और एनएसयूआई की राजनीति को सीधी चुनौती