Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DBSE SoSE Admission 2021: दिल्ली बोर्ड के 20 स्पेशल स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन आज से, जानें प्रक्रिया और स्कूल लिस्ट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Thu, 12 Aug 2021 04:42 PM (IST)

    DBSE SoSE Admission 2021 निदेशालय द्वारा बुधवार 11 अगस्त को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ (एसओएसई) के नाम से राजधानी में बनाये गये इन 20 स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 12 अगस्त 2021 से किये जा सकते हैं।

    Hero Image
    डीबीएसई एसओएसई एडमिशन 2021 में आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2021 तक चलेगी।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DBSE SoSE Admission 2021: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में बनाये गये दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (डीबीएसई) से सम्बद्ध किये गये 20 सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं। निदेशालय द्वारा बुधवार, 11 अगस्त 2021 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ (एसओएसई) के नाम से राजधानी में बनाये गये इन 20 स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 12 अगस्त 2021 से किये जा सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2021 तक चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें प्रक्रिया और स्कूल लिस्ट

    जो भी पैरेंट्स अपने बच्चों का दाखिले दिल्ली विद्यालयी शिक्षा बोर्ड के इन ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ (एसओएसई) में कराना चाहते हैं, वे दिल्ली शिक्षा निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर एसओएसई सेक्शन, edudel.nic.in/sose पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन 20 एसओएसई में दाखिला होना है, उनकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

    9वीं और 11वीं कक्षाओं में होगा दाखिला

    निदेशालय द्वारा जारी डीबीएसई एसओएसई एडमिशन 2021 गाइडलाइंस के अनुसार, कक्षा 9 में सभी चार तरह के ‘स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस’ में दाखिला लिया जाएगा। वहीं, स्टेम एसओएसई में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 दोनो में ही दाखिला लिया जाएगा। हर स्कूल में हर कक्षा के 3-4 सेक्शन होंगे और हर सेक्शन में लगभग 30 छात्र-छात्राओं का ही दाखिला होगा। इन सभी सीटों में से 50 फीसदी सीटें सरकारी स्कूलों को बच्चों के लिए आरक्षित होंगी, जबकि शेष पर अन्य सभी बच्चों का दाखिला होगा।

    एसओएसई में मिलेगी विश्वस्तरीय शिक्षा

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल, 11 अगस्त को ही डीबीएसई के सम्बद्ध स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देने के लिए इंटरनेशनल बोर्ड – ‘इंटरनेशनल बैक्लॉरिएट (आईबी)’ से समझौते की घोषणा की थी। सीएम ने कहा “आईबी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करता है। पूरी दुनिया में आईबी के 5500 स्कूलों से समझौते हैं और यह बोर्ड 169 देशों में काम करता है। डीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों में टीचर्स की ट्रेनिंग आईबी के इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स द्वारा की जाएगी। ये विशेषज्ञ हर स्कूल में जाएंगे और उनका निरीक्षण, सत्यापन और प्रमाणन करेंगे ताकि वह स्कूल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बन सके। साथ ही, इन स्कूलों स्टूडेंट्स का मूल्यांकन कैसे होगा इसका निर्णय आईबी द्वारा किया जाएगा।”

    यह भी पढ़ें - DBSE: दिल्ली शिक्षा बोर्ड ने किया इंटरनेशनल बोर्ड से समझौता, राजधानी के स्कूलों में मिलेगी विश्वस्तरीय शिक्षा