AIIMS MBBS Result 2019: रिजल्ट घोषित, aiimsexams.org पर ऐसे करें चेक
AIIMS MBBS Result 2019 एम्स एमबीबीएस का रिजल्ट बुधवार 12 जून 2019 को घोषित कर दिए गए। परिक्षार्थी aiimsexams.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। AIIMS MBBS Result 2019 एम्स एमबीबीएस का रिजल्ट बुधवार, 12 जून, 2019 को को घोषित कर दिए गए।। एम्स के आधिकारिक अपडेट के अनुसार, एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए एम्स रिजल्ट की तारीख की पुष्टि की गई। aiimsexams.org पर छात्र अपने नतीजे चेक कर सकेंगे।
परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले बड़ी संख्या में मेडिकल उम्मीदवारों को ध्यान में रखते हुए एम्स एमबीबीएस 2019 की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर ऑनलाइन घोषित कर दिए गए।
AIIMS MBBS Result 2019 रिजल्ट घोषित
- परिणाम घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे एम्स की आधिकारिक वेबसाइट- aiimsexams.org- पर जा सकते हैं और परिणामों की जांच कर सकते हैं।
- 2018 में 7,617 योग्य उम्मीदवारों में से 4 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत स्कोर हासिल किया था।
- पिछले साल परिणाम 18 जून को घोषित किया गया था। पंजाब के संगरूर जिले के एलिजा बंसल ने पिछले साल प्रतिष्ठित एम्स एमबीबीएस परीक्षा में टॉप किया था।
- counseling या अंतिम प्रवेश के लिए चुने गए छात्रों के लिए कट-ऑफ की घोषणा संस्थान खुद करेगा। वहीं प्रवेश परीक्षा को पास करने के लिए आवश्यक अंक या न्यूनतम अंक 50% हैं। ओबीसी के लिए न्यूनतम अंक 45% और एससी-एसटी के लिए 40% अंक है।
- AIIMS MBBS counseling के लिए मेरिट लिस्ट अगले सप्ताह जारी होगी। इसकी संभावित तिथि 18 जून है।
- एम्स एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 25 और 26 मई 2019 को किया गया था।
- एम्स प्रवेश परीक्षा के लिए बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी।
- एम्स प्रवेश परीक्षा के जरिए छात्रों को देश में चल रहे नई दिल्ली, पटना, भोपाल, नागपुर, जोधपुर, ऋषिकेश, भुवनेश्वर, रायपुर, गुंटूर स्थित नौ एम्स संस्थानों में चल रहे एमबीबीएस कोर्स में दाखिला मिलता है।
पिछले महीने एम्स ने एमबीबीएस की प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई, 2019 को आयोजित की गई थी। एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 2.2 लाख मेडिकल उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा के आधार पर कुल 1207 सीटें भरी जाएंगी।
AIIMS MBBS Result 2019: जल्द जारी होगा रिजल्ट, aiimsexams.org पर करें चेक
एम्स एमबीबीएस का ऑनलाइन रिजल्ट कैसे करें चेक
एम्स एमबीबीएस के 2019 के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑनलाइन जांचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन पालन कर सकते हैं।
स्टेप 1 - ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.org पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 2 - हॉल टिकट नंबर और अन्य विवरण भरें।
स्टेप 3 - दी गई जानकारी की जांच करें और सबमिट का बटन दबाएं।
स्टेप 4 - स्क्रीन पर AIIMS MBBS Result 2019 दिखाई देगा। उसे चेक करें।
एम्स एमबीबीएस के रिजल्ट की घोषणा के बाद संस्थान 1 अगस्त 2019 से एमबीबीएस के छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र शुरू करेगा।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।