Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCHM JEE 2025 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, तुरंत करें अप्लाई, 17 मार्च से ओपन होगी करेक्शन विंडो

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 02:21 PM (IST)

    नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख पहले 28 फरवरी 2025 थी जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 15 मार्च 2025 कर दिया था। वहीं फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2025 कर दी गई थी। हालांकि आज यह अवधि भी समाप्त हो रही है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    NCHM JEE 2025 Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCHM पर करें आवेदन

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज, 15 मार्च, 2025 को अंतिम तिथि है। आज रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन अभ्यर्थियों को अप्लाई करना है वे फटाफट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NCHM पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन ओवदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, 17 मार्च, 2025 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। यह 20 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी। इस दौरान, अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म में सुधार करना होगा।नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE 2025) का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र द्विभाषी यानी हिंदी और अंग्रेजी में होगा। परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे।

    NCHM JEE 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    • सबसे पहले कैंडिडेट्स NTA की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NCHM पर जाएं।
    • अब, होमपेज पर उपलब्ध NCHM परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद "नई पंजीकरण करें" पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी फिल करें।
    • अब आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
    • निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें।

    NCHM JEE 2025 के लिए ये देना होगा शुल्क

    इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (UR) और अन्य पिछड़ा वर्ग-नॉन क्रीमी लेयर (OBC-NCL) श्रेणी के आवेदकों को बतौर आवेदन शुल्क 1000 देना होगा। वहीं, सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Gen-EWS) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 700 है। इसके अलावा, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwD) और थर्ड जेंडर (Third Gender) श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 फीस देना होगी।

    उम्मीदवार इस परीक्षा से जुड़े किसी भी प्रश्न के लिए हेल्पडेस्क नंबर- 011- 40759000 या 011-6922770 पर कॉल कर सकते हैं या फिर चाहें तो nch@nta.ac.in पर मेल भी कर सकते हैं। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इससे इतर, सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल जारी है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: CUET UG 2025: जल्द करें सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, करीब है लास्ट डेट, 8 मई से शुरू होगा एग्जाम

    comedy show banner
    comedy show banner