Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG 2025: जल्द करें सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, करीब है लास्ट डेट, 8 मई से शुरू होगा एग्जाम

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 08:13 AM (IST)

    कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 (CUET UG 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। कैंडिडेट्स को इसके लिए 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक का वक्त दिया जाएगा। निर्धारित तिथि के भीतर अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र में करेक्शन करना होगा। परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून तक किया जाएगा।

    Hero Image
    CUET UG 2025: आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर भरें आवेदन फॉर्म

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, यूजी 2025 (CUET UG 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। हालांकि, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि जल्द ही एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। क्योंकि अंतिम तिथि नजदीक है। इसलिए अंतिम समय का इंतजार न करें। बता दें कि एनटीए की ओर से परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 22 मार्च, 2025 को बंद कर दी जाएगी। परीक्षा के लिए फीस 23 मार्च, 2025 तक स्वीकार की जाएगी। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CUET UG Registration 2025: ये है सीयूईटी यूजी परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां

    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख:  01 मार्च, 2025
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआती तारीख: 1 मार्च, 2025
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 22 मार्च (रात 11:50 बजे)
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 23 मार्च (रात 11:50 बजे)
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए सुधार विंडो ओपन होने की तारीख: 24 मार्च, 2025
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए सुधार विंडो बंद होने की तारीख:  26 मार्च (रात 11:50 बजे)
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: बाद में घोषित की जाएंगी
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन : 8 मई से 1 जून, 2025
    • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए उत्तर कुंजी और परिणाम जारी होने की तारीख: बाद में घोषित की जाएंगी

    CUET UG 2025: इन भाषाओं में आयोजित की जाएगी सीयूईटी यूजी परीक्षा

    सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य भाषाओं में किया जाएगा। यह परीक्षा अभ्यर्थियों की संख्या और विषयों के अनुसार दो या तीन शिफ्टों में कई दिनों तक आयोजित की जाएगी।

    CUET UG Registration 2025: सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    सीयूईटी यूजी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/ CUET-UG पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध CUET UG पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।