NCHM JEE 2025 Registration की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार इस एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (UR) / ओबीसी (NCL) वर्ग के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं जनरल-ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए यह फीस 700 रुपये है। इसके अलावा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / थर्ड जेंडर के अभ्यर्थियों को 450 रुपये फीस देनी होगी। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। नई तिथि के अनुसार, अब कैंडिडेट्स 15 मार्च, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही इस परीक्षा के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी पंद्रह मार्च, 2025 ही रहेगी। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।
बता दें कि, इसके पहले इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 28 फरवरी, 2025 थी, जिसे अब एनटीए की ओर से आगे बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
NCHM JEE 2025 Registration:नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिकडेट्स आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जाएं। अब, होम पेज पर उपलब्ध NCHM जेईई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। यहां, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा। एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अकाउंट में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। अब आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
NCHM JEE 2025 Exam Date: अप्रैल में होगा नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन
एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, NCHM JEE 2025 परीक्षा का आयोजन 27 अप्रैल, 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स , अंग्रेजी भाषा सहित अन्य सेक्शन से क्वैश्चन पूछे जाएंगे। इसलिए, जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इन सभी सेक्शन की अच्छे से तैयारी करें और उसके अनुसार ही एग्जाम में शामिल हों।
इससे इतर, फिलहाल नीट यूजी परीक्षा के लिए भी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से कैंडिडेट्स को 07 मार्च, 2025 तक का समय दिया गया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस डेट तक अपना आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 04 मई, 2025 को किया जाएगा। परीक्षा के बाद, प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद, परिणामों की घोषणा जून में की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।