Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCHM JEE 2021: होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आज होंगे समाप्त, जानें प्रक्रिया

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 05 Jul 2021 06:25 AM (IST)

    NCHM JEE 2021 एजेंसी द्वारा 28 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एनसीएचएम जेईई 2021 के लिए उम्मीदवार आज 5 जुलाई की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को 5 जुलाई की रात 11.50 तक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

    Hero Image
    उम्मीदवारों अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन में करेक्शन 7 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक का समय होगा।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCHM JEE 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा एनसीएचएम जेईई 2021 के लिए आवेदन की तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। एजेंसी द्वारा 28 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एनसीएचएम जेईई 2021 के लिए उम्मीदवार आज, 5 जुलाई की शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवार 5 जुलाई 2021 की रात 11.50 तक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से कर पाएंगे। हालांकि, उम्मीदवारों के पास निर्धारित नई आखिरी तारीख तक आवेदन के बाद अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए 7 जुलाई से 11 जुलाई 2021 तक का समय होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां देखें नोटिस

    इससे पहले, एनटीए ने देश भर के सरकारी एवं निजी संस्थानों में होटल मैनेजमेंट के अंडरग्रेजुएट कोर्स – बीएससी (हॉस्पीटैलिटी एण्ड होटल ऐडमिनिस्ट्रेशन) में ऐडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2021 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को पहले 12 मई से बढ़ाकर 12 जून तक और फिर बढ़ाकर 27 जून कर दिया था। एनसीएचएम जेईई 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2021 से शुरू हुई थी।

    एनसीएचएम जेईई 2021: जाने आवेदन प्रक्रिया

    जो उम्मीदवार एनसीएचएम जेईई 2021 परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन परीक्षा पोर्टल, nchmjee.nta.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा। अप्लीकेशन प्रॉसेस के स्टेप्स के अंतर्गत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके और निर्धारित स्टेप्स को पूरा करके उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर पाएंगे।

    कौन कर सकता है आवेदन?

    एनटीए द्वारा जारी एनसीएचएम जेईई 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (10+2) परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, इस वर्ष की 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।