NCET Result 2025: नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट रिजल्ट घोषित, स्कोरकार्ड इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल 2025 को करवाया गया था जिसके बाद एनटीए की ओर से अब रिजल्ट (NTA NCET Result 2025) घोषित कर दिया गया है। एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET 2025) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन भी अभ्यर्थियों ने 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में एडमिशन के लिए इस प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCET पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।
करीब 45 हजार स्टूडेंट्स ने लिया था परीक्षा में भाग
राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET 2025) के लिए कुल 54470 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से अभ्यर्थी इसमें शामिल हुए था। एग्जाम का आयोजन देशभर के 155 शहरों में स्थित सेंटर्स पर करवाया गया था। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न हुआ था।
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- एनसीईटी 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCET पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS के आगे Click Here for Score Card पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट एवं बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं।
फाइनल आंसर की भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध
सभी छात्रों को बता दें कि एनटीए की ओर से रिजल्ट जारी होने से पहले ही फाइनल आंसर की डाउनलोड की चुकी है। स्टूडेंट्स अंतिम उत्तर कुंजी वेबसाइट से डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यह आंसर की अंतिम होगी और इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकता है।
कहां मिलता है प्रवेश
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से देशभर के आईआईटी, एनआईटी सहित केंद्रीय/ राज्य विश्वविद्यालय/ संस्थान आरआईई और सरकारी कॉलेज में 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में एडमिशन प्रदान किया जाता है। प्रवेश छात्रों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर आवंटित संस्थान में दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।